मेयर पद की दावेदारी में सबसे आगे चल रही है सुमन दहिया



गुरूग्राम:टीम अजेयभारत 

राजनीतिक गहमागहमी के बीच हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी का तेजतर्रार भाजपा नेत्री के घर पर चाय पीने आना और क्षेत्र के सभी गणमान्य व वरिष्ठ लोगो का इकट्ठा हो जाना हरियाणा के क़द्दावर नेता राव नरबीर जी का उपस्थित हो कर शशक्त शब्दों से सुमन दहिया के पक्ष मे समर्थन करना आगामी मेयर चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों मे एक परीछाप छोड़ना, राजनीतिक गलियारों के जानकरो के अनुसार तो ये बात आ रही हैं कि आगामी मेयर चुनाव को ले कर सभी मेयर प्रत्याशी एक तरफ़ ओर सुमन दहिया एक तरफ़।



 अब यह निश्चित है कि भाजपा के अनेकों खेमों का समर्थन सुमन दहिया जी के साथ है। इस बात को कोई नकार नहीं सकता अनेकों अध्यक्षों का भी ओर जन सामान्य क्षेत्रवासीयो ओर धरातल से जुड़े जन सामान्य की है एक ही आवाज़,सुमन दहिया हो मेयर अबकी बार।इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवा शरद गोयल , मनदीप गोयल, संदीप अनेजा वकील, अजीत जैन, श्याम सुंदर चाँदना, भूषण महता,अजय गुलिया वकील, अनीता धनखड़, अधिवक्ता अजय कांडा,नीना सिंह, जी ने शाल व बुके दे कर स्वागत किया।सुरेश बसाई, महेश दहिया.सतपाल दहिया, हीरालाल नंबरदार,लोकेश दहिया,सोनू दहिया,राजबीर मास्टर ने पगड़ीं पहना कर स्पीकर महोदय का सम्मान किया।सुंदरी खत्री गुड़गाँव महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा सेनी ज़िला सचिव,पिंकी यादव मण्डल सचिव ,ऋतु प्रजापति मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह ज़िला उपाध्यक्ष उपस्थित रही ।



Post a Comment

0 Comments