आखिर गहरी निंद्रा से जागे गुरुग्राम भाजपा विधायक,आप पार्टी ने किया धन्यवाद



आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर आज सुधीर सिंगला के सिविल लाइन स्थित विधायक जी के भाजपा कार्यालय पर पहुंचे । पार्टी ने उन्हें एक फूलों का गुलदस्ता व आम आदमी पार्टी गुरुग्राम की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव सौंपा और साथ ही कटाक्ष करते हुए एक चिट्ठी दी जिसमें उनको धन्यवाद दिया कि विधायक जी कम से कम आप 3 साल बाद गहरी निंद्रा से जागे और आम जनता का दर्द समझने का कम से कम दिखावा तो किया और अधिकारियों को दांत कर अपना कर्तव्य पूरा मान लिया।


आज एक प्रमुख अखबार में विधायक सुधीर सिंगला जी की तस्वीर आई जिसमे यह दिखा कि किस तरीके से सेक्टर 15 के पार्ट 2 की गलियों का निरीक्षण करने निकलने पर उन्हें गुड़गांव की असहनीय स्थिति का पहली बार एहसास हुआ।


3 साल के बाद विधायक जी को पहली बार समय मिला है अपने क्षेत्र का दौरा करने का। यह औचक  निरीक्षण करने पर उन्होंने यह खुद महसूस किया कि अधिकारियों के सारे दावे खोखले हैं और जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे ,हर तरफ गंदगी सीवरेज ओवरफ्लो देखकर वह खुद दंग रह गए। उन्हें आश्चर्य हुआ कि सिविल लाइंस क्षेत्र और उसके ऑफिस से लगते सेक्टर की हालत इतनी खराब कैसे हो सकती है? विधायक जी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि मीडिया के माध्यम से उजागर होने वाली समस्याओं पर वे ध्यान दें। इसका मतलब है कि मीडिया भी अब विधायक जी का काम करें और आम आदमी पार्टी भी! वैसे आम आदमी आदमी पार्टी कई महीनों से इन मुद्दों को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से उठा रही है और अधिकारियों तक भी पहुंचाने की कोशिश कर रही है पर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।  


निकलते हुए मुकेशजी ने  विधायक जी से अपेक्षा की कि आने वाले समय में और सजग हो वे जनता के मुद्दों पर ध्यान देंगे।


इस मौके पर लीगल सेल के प्रभारी अधिवक्ताअशोक वर्मा जी, पूर्व पार्षद राजीव यादव जी, पूर्व महिला अध्यक्ष गुरुग्राम सुशीला कटारिया जी, प्रवीण शर्मा जी, 2 ग्राम के उपाध्यक्ष मनीष मक्कड़ जी, वार्ड संयोजक हरि सिंह चौहान जी, सचिन गर्ग जी, हरीश वर्मा जी, गुरजिंदर जीत सिंह जी, अधिवक्ता रंजीत कौशिक, अधिवक्ता नरेश चौहान जी,

Post a Comment

0 Comments