भारत ने एक जादू शहंशाह और भाईचारे के नायक को खो दिया

भारत ने एक जादू  शहंशाह और भाईचारे के नायक को खो दिया।।



नई दिल्ली। सदी के चर्चित व्यक्तित्व में एक  कानपुर निवासित जादूगर ओपी शर्मा जी नही रहे।।यह जादू जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।। ऑल इंडिया मैजिक फेडरेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष जादूगर आनन्द ने गहरा दुख वयक्त करते हुए कहा कि सितारों का टूटना दुखद होता।जादू जगत की अंतराष्ट्रीय पत्रिका मायावी दुनिया के प्रधान संपादक जादूगर राय ने कहा की जादूगरों के दिलो पर राज करने के लिए ही कुदरत ने उन्हे भेजा था। पॉपुलर बहुत लोग हुए पर ओपी शर्मा जिस तरह अपनी कलाकार बिरादरी के सभी लोगो के दिलो में रच बस गए ऐसा दूसरा कोई उदाहरण इतिहास के किसी पन्ने में नही ।

जादू निर्देशिका के संपादक मदन भारती बताते हैं कि मिलानसारिता,मित्रता,भाईचारा के नायक थे वे

Post a Comment

0 Comments