गुरुग्राम
देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की अहम भूमिका होती है।जिसके कारण आमजन चैन की नींद सोते है। उक्त बयान पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट ने व्यक्त किये। आज पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा द्वारा श्रद्धांजलि समाहरोह का आयोजन किया गया । फाउंडेशन के अध्यक्ष आर एल शर्मा ने पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि के श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पुलिस और आमजन के बीच विश्वास का रिश्ता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए कि वे आमजन को अपने विश्वास के साथ जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पर समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर श्रद्धांजलि कार्यक्रमो में भाग लेना चाहिए ओर स्वम् पुलिस को भी चाहिए कि वे आमजन को अपने साथ जोड़ कर रखे।इस विषय पर सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आकर पुलिस के साथ अपराधो के खिलाफ एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस पूरे देश मे सभी जिला पुलिस मुख्यालय स्तर पर मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1959 को लद्धाख की दुर्गम पहाड़ियों में सीआरपीएफ की 20 जवानों की टुकड़ी देश की सीमा पर गश्त पर थी उसी दौरान चीनी सेना की पूरी बिर्गेड ने सीमा पर हमला बोल दिया जिस पर भारतीय पुलिस की टुकड़ी कमांडर डीएसपी करम सिंह यादव ने पीछे हटने की बजाय भारीभरकम चीनी सेना का बहुत ही साहस और पराक्रम से मुकाबला किया और अंतिम सांस तक चीनी सेना को देश मे घुसने नही दिया और देश की सीमा की रक्षा करते हुए सीआरपीएफ के सभी जवान वीर गति को प्राप्त हुए। तभी से आजतक पूरे देश मे देश के सभी वीर गति को प्राप्त पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। फ़ेडरेशन के महासचिव दीपक मैनी ने बताया कि पुलिस शहीद फाउंडेशन मुख्यरूप से पुलिस वेलफेयर के प्रति समर्पित संस्था है और पुलिस शहीदों के परिवारों के सम्मान के लिए कार्य कर रहे है। इस अवसर पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर ओर राष्ट्रपति पुलिस मैडल अवार्डी चंदर प्रकाश भारद्वाज, वरिष्ठ सदस्य प्रदुमन कुमार गुप्ता, राजकुमार त्यागी, बनवारी लाल शर्मा, एस पी अग्रवाल, अमन गुप्ता व आरडब्ल्यूए पुलिस लाइन के काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments