गुरुग्राम में होगा छठ पूजा का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन : धर्मेंद्र मिश्रा
--बैठक उपरांत सर्वसम्मति से छठ पूजा समिति (बसई तालाब) के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र मिश्रा
--गुरुग्राम में पूर्वांचल समाज का बड़ा चेहरा रहे मिश्रा पिछले कई वर्षो से उठा रहे है समाज के अधिकारों की आवाज
गुरुग्राम। गुरुग्राम में आगामी 30 अक्टूबर को होने वाली छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में रविवार को एक बैठक का आयोजन कर धर्मेंद्र मिश्रा को छठ पूजा समिति, बसई तालाब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें की धर्मेंद्र मिश्रा गुरुग्राम में पूर्वांचल समाज का बड़ा चेहरा रहे है और उनकी शहर में होने वाले छठ पूजा के आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करते आ रहे धर्मेंद्र मिश्रा ने इस वर्ष गुरुग्राम में होने वाले छठ पूजा आयोजन की तैयारियों के मद्देनज़र प्रशासनिक अनुमति और सहयोग के लिए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा उन्होंने छठ पूजा आयोजन के दौरान पुलिस आयुक्त से सुरक्षा व्यवस्था और निगमायुक्त गुरुग्राम से तालाब की सफाई की मांग की है। तालाब में पानी ज्यादा होने के कारण किसी अनहोनी की घटना से बचाव के लिए प्रशासन से गोताखोर और एक नाव की भी मांग की गई है ताकि आपात स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके।
बैठक के दौरान धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि गुरुग्राम में इस बार होने वाला छठ पूजा का आयोजन ऐतिहासिक होगा। इसको भव्य बनाने के लिए समिति के द्वारा योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व का पूर्वांचल समाज में विशेष महत्व है और इस वर्ष भी इसे पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। बैठक के दौरान दिनेश मिस्त्री को उपाध्यक्ष, वेदानंद तिवारी को कोषाध्यक्ष, राहुल पांडेय को महासचिव, छोटेलाल प्रधान को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि गोपाल सिंह पूर्व की तरह सचिव पद के दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे।
0 Comments