मण्डा एवं चारभुजा मन्दिर स्कूल के विद्यार्थियों ने किया सरसों ऑयल मिल एवं वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन
केकड़ी । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मन्दिर केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में एक्सपोजर वोकेशनल एजुकेशन कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को निकटवर्ती ग्राम नायकी के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सरसों ऑइल मिल का अवलोकन करवाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सरसों से तेल बनने तक की विभिन्न प्रक्रियाओं को नजदीक से देखा।
बच्चों की जिज्ञासाओं को देखकर मिल के मालिक एवं केकड़ी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वयं अनिल मित्तल ने पूरे प्लान्ट में साथ रहकर निर्माण की प्रक्रिया का विधिवत व्याख्यान कर छात्रों को उनसे जुड़े उपकरणों एवं उनकी कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया। ततपश्चात उन्होंने सभी बच्चों को अल्पाहार करवाकर पानी की बोतल एवं वहां उत्पादित होने वाले सरसों तेल की शीशी उपहार स्वरूप भेंट कर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्रा शिवानी ने जब तेल की शीशी पर ग्रीन डॉट देखा तो उत्सुकता से उसके बार में पूछा। तब मित्तल ने फूड पैकेजिंग में लाल और हरे निशान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरा रंग शाकाहार और लाल रंग मांसाहार का प्रतीक है। तब मण्डा विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमानन्द पारीक ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को जीवनभर शाकाहारी जीवन शैली रखने की शपथ दिलवाई।
सभी विद्यार्थी चिलेक्स, साल्वेंट एवं सोलर प्लान्ट देखकर बहुत प्रभावित हुए। उन्हें लैबोरेटरी की भी विजिट करवाई गई। लैब टेक्नीशियन सतीश जैन ने सैम्पल की गुणवत्ता की जांच आदि के बारे में समझाया।
आयोजन प्रभारी शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यार्थियों में कौशल विकास करना एवं उन्हें रोजगार के द्वारा आत्मनिर्भर बनाना है।
इसके बाद बच्चों को बघेरा रोड़ स्थित फिल्टर प्लान्ट का भी अवलोकन करवाया, जहां उन्होंने अशुद्ध जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया को समझा तथा घरों में जल वितरण की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। चारभुजा मन्दिर विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।
अन्त में आयोजित गतिविधि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि कार्यक्रम को काफी ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक परमानन्द पारीक, शिक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव, अनिल कुमार वर्मा, अध्यापिका शबाना बानो, विकास जांगिड़, बद्रीलाल गुर्जर, बसन्त सेन भी उपस्थित रहे।
0 Comments