डाइट गुरुग्राम ने एस.आई.पी. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया

डाइट गुरुग्राम ने एस.आई.पी. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया 



गुरुग्राम :

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,गुरुग्राम द्वारा चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन गुरुग्राम के सहयोग से दो दिवसीय एस.आई. पी. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में जिले के छब्बीस अध्यापक शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। दो दिन चले इस कार्यक्रम का आरंभ 12 अक्तूबर को विद्या की देवी सरस्वती  के पूजन से हुआ। इसके पश्चात् जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री परमजीत चहल व चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉक्टर संगीता यादव ने छात्र- अध्यापकों  को मोटिवेट किया। 



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राध्यापकों श्रीमती सविता, डॉक्टर सतबीर सिंह,श्री कृष्णपाल, श्री मनमोहन, श्री अश्वनी शर्मा,श्रीमती सोना यादव,श्रीमती इंदुबाला,श्रीमती सरोज व सुश्री ऋतु ढिल्लो ने अपने - अपने सत्र में छात्र अध्यापकों को विभिन्न विषयों की पेडागोजी के बारे में  जानकारी दी ।इसके साथ साथ एस.आई.पी. की आधारभूत सूचनाओं व पाठ योजना की भी जानकारी दी गई। संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती सविता ने बताया की बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन,भिवानी के निर्देश पर यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों की डाइट के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ऑरिंटेशन के पश्चात् सभी छात्र अध्यापक विद्यालयों में स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए जाएंगे। प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों के लिए चार सप्ताह तथा द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों के लिए सात हफ्ते की एस.आई. पी. अनिवार्य है।  एस.आई.पी. समाप्त होने पर छात्र अध्यापक अंतिम 2 दिन इवैल्यूएशन के लिए डाइट गुरुग्राम द्वारा निर्धारित संस्थान में पुनः उपस्थित होंगे।  चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज के सभी कर्मचारियों व स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन, गुरुग्राम के छात्रों की कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments