पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक : गार्गी कक्कड़
गुरुग्राम: 11 अक्टूबर 2022
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने आज पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कल्याण सिंह चौहान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मांगे राम, प्रकोष्ठ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख यशपाल फरीदपुर, जिला संयोजक सुंदरलाल सरपंच, सह- संयोजक नीरज जुडौला, प्रदीप वशिष्ठ के साथ बैठक कर आगामी समय में जिले में होने वाले जिला परिषद, सरपंचों, पंचों एवं ब्लाक समिति मेंबरों के चुनाव को लेकर आगामी तैयारियों पर विस्तृत रूप से विचार- विमर्श किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि हरियाणा में पंचायतों के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं जिसमें गुरुग्राम जिले में जिला परिषद, ब्लॉक समिति एवं सरपंचों , पंचों के चुनाव दूसरे चरण में होंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर आज बैठक हुई। बैठक के उपरांत उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बिना पक्षपात के सामान्य रूप से विकास कार्य कर रही है सरकार ने प्रदेश में गरीबों और वंचितों की चिंता कि और अंतोदय की भावना से सबका साथ सबका विकास की दिशा में काम कर रही है बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, जिला सचिव जितेंद्र चौहान उपस्थित रहे।
0 Comments