आज द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम की बैडमिंटन गर्ल्स टीम ओवरऑल रनर्स अप ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुई।ये डीजीएचई हरियाणा स्टेट इंटरकॉलेजिएट टूर्नामेंट में जो 3 दिन से भिवानी में चल रहा था।आज डीजीसी गुरुग्राम ने डीपीजी गुरुग्राम को ही हराया जिसमे स्कोर इस प्रकार रहा
सिंगल। 21-12
21 -9
डबल्स 18- 21
21 -15
21 -16
सिंगल
21 -5
21 -7
इस से पहले लड़कियों ने जीसी तोशाम ब
जीसी हिसार को अच्छे स्कोर से हराया था,
वही लडको की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
कॉलेज के प्राचार्य ड्रा वीरेंद्र अंतिल एवम खेल विभागाध्यक्ष डा सुनील डबास ने कप्तान जिया यादव, संजना चौधरी,संजना राजपूत,सारा, रितिका को बधाई दी एवम खिलाड़ियों को यूं ही कॉलेज का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रेरित किया।
वही कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्यों प्रो सुदेश राव,प्रो मनीषा राणा, प्रो तरुणलता, प्रो प्रियंका, प्रो आरके शर्मा,प्रीफ एलएम गौड़,प्रो कविता सेहरावत,प्रो ड्रा राकेश कुमार ,प्रो राकेश मुंडाडिया, गगनदीप,
प्रो अशोक प्रो प्रवीण,प्रो नवीन,प्रो राजेश प्रो प्रदीप यादव, प्रो शिवालिक,प्रो भूपसिंह, प्रो सुभाष, प्रो पायल, प्रो ज्योति यादव ,प्रो सीमा, सभी ने शुभकामनाएं दी
0 Comments