रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में लगाया गया रक्तदान शिविर
गुुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सोसायटी प्रांगण में उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्यामा राजपूत ने शिविर का संयोजन किया।
सोसायटी के सचिव विकास कुमार का कहना है कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से समाजसेवा करने में हर किसी को आगे आना चाहिए। युवा रेडक्रॉस के सदस्य बनें और समाज को आगे बढ़ाने में मदद करें। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए हमें किसी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की टीम लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन करके जहां रक्त की कमी की पूर्ति कर रहा है, वहीं लोगों में जनजागरुकता भी फैला रहा है। उन्होंने सोसायटी की पूरी टीम को उनके कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसाइटी टीम से जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन कौशिक, अतुल पराशर, आकांक्षा, कुणाल मंगला, कविता सरकार, सूरज राजपूत, सरोज, जयभगवान, एक उड़ान संस्था की संस्थापिका कल्याणी सचान एवं फरीदाबाद ब्लड बैंक की टीम के साथ रक्त दाताओं आदि का विशेष योगदान मिला।
0 Comments