ऑनलाइन लोन देने वालों की धोखाधड़ी से सावधान

ऑनलाइन लोन देने वालों की धोखाधड़ी से सावधान



हाल के दिनों में  Digital Loan देने वाले loan App की ओर से काम कर रहे या loan recovery agent द्वारा ग्राहकों के उत्पीड़न काफी मामले सामने आए हैं।Instant Loan) आपके लिए जी का जंजाल बन जाता है। गैर रजिस्टर्ड डिजिटल लोन देने वाले ऐप से कर्ज लेने वाले ग्राहकों को इससे बचना चाहिए।

अक्सर देखा गया है कि लोन एप फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया पर लोगों के साथ कनेक्ट करते हैं।ये बिना कागजात कुछ मिनटों में लोन का वादा करते हैं, जिससे लोग बिना शर्तें जानें इनके पास चले जाते हैं। आमतौर पर ये एप कुछ इन तरीकों से लोगों को फंसाते हैं-


• ये अक्सर छोटी रकम के लिए लोन आफर करते हैं जैसे मोबाइल की खरीद या फिर 5000 से 10000 के पर्सनल लोन।


• एक बार फंसने के बाद ये  कई गुना ज्यादा दर से ब्याज वसूलते हैं। 


• कई बार ये पूरा पैसा भी आपके खाते में नहीं डालते, बल्कि कुछ किस्तें पहले ही अपने पास रख लेते हैं।


• ये आपके कॉन्टेक्ट और फोटो वीडियो एक्सेस कर लेते हैं, और उनको एडिट करके उनका अश्लील रूप तैयार करके उसको आपके कॉन्टेक्ट्स के पास भेजने की धमकी देकर ज्यादा पैसे की मांग करके ब्लैकमेंलिंग करते हैं।


*उपरोक्त धोखाधड़ी से बचाव के लिए*


• सिर्फ बैंक या रजिस्टर्ड गैर वित्तीय संस्था से ही लोन लें।


• लोन लेने से पहले रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जाकर उस कंपनी की प्रमाणिकता चेक कर लें।


• कोई भी यदि बिना कागजात लोन दे रहा है तो मान लीजिए वह फर्जी ही है।


• पहले रिजर्व बैंक की official website पर जाकर रजिस्टर्ड लैंडर्स की लिस्ट देख लें। रिजर्व बैंक ने ऐसे ऐपों की एक सूची प्रकाशित की है, जो आरबीआई साथ पंजीकृत हैं। 


इसे अत्यंत गंभीरता से लें क्योंकि फर्जी एप्स से लोन लेकर धोखाधड़ी का  शिकार हुए कई मामलों में लोग आत्महत्या को भी मजबूर हुए हैं।


लोन कंपनी यदि प्रताड़ित करे तो तुरंत पलिस से साइबर क्राइम नंबर- 1930 पर  संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments