गुरूग्राम:टीम अजेयभारत
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आज चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन गुरुग्राम के सहयोग से एस.आई. पी. ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में जिले के छब्बीस अध्यापक शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया।
प्रोग्राम का आगाज विद्या की देवी सरस्वती के पूजन से हुआ इसके पश्चात् जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शरीफ परमजीत चहल व चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन कि प्राचार्या डॉक्टर संगीता यादव ने छात्र- अध्यापकों इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्र अध्यापकों को मोटिवेट किया। के सभी प्राध्यापकों ने अपने अपने सेशन में छात्र अध्यापकों को एसआईपी की आधारभूत सूचनाओं, पाठ योजना व विभिन्न विषयों की पेडागोजी के बारे में जानकारी दी तथा चर्चा की।
प्रोग्राम के अध्यक्ष डाइट प्राचार्य श्री परमजीत चहल जी ने बताया कि यह ओरिएंटेशन 2 दिन होना है इसके पश्चात् सभी छात्र अध्यापक स्कूलों में स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एस आई पी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए छात्र अध्यापकों के लिए चार सप्ताह तथा द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों के लिए सात हफ्ते की होनी है। जैसे ही एसआईपी खत्म हहोगी, छात्र अध्यापक अंतिम 2 दिन इवैल्यूएशन के लिए डाइट गुरुग्राम में उपस्थित होंगे।
0 Comments