गुरुग्राम: टीम अजेयभारत : द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में आज कॉलेज डेवलपमेंट एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में "महाविद्यालय सहयोगी सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह अंतिल ने की। पंजाब नेशनल गिल्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ विकास गोयल एवं उनकी संस्था द्वारा कॉलेज में करवाए गए विकास कार्यो की न केवल चर्चा हुई अपितु समस्त महाविद्यालय परिवार ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।वर्ष 2020-21के दौरान कॉलेज में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई। जमना ऑटो से सीएसआर प्रकोष्ठ की संयम मराठा ने भी शिरकत की।
पीएनबी गिल्ट्स के डायरेक्टर सतीश कालरा के अलावा पीएनबी के अन्य पदाधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे । पार्षद दिलीप साहनी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस दौरान हाल ही में बनाई गई फिल्म "फौजा" के डायरेक्टर मनोज कुमार भी उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल ने सभी मेहमानों को दिव्य पौधे भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कॉलेज छात्राओं ने लय बद्ध स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिले । छात्राओं ने न केवल शास्त्रीय नृत्य अपितु हरियाणवी नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
कॉलेज डेवलपमेंट सेल अधिकारी डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की । अपने कुशल मंच संचालन से डॉ सीमा चौधरी ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । कॉलेज सभागार दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था । दर्शक दीर्घा में कॉलेज के प्रोफेसर्स के अलावा विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । अपने अध्यक्षीय भाषण में कॉलेज प्राचार्य भावुक होते दिखे और इस दौरान उन्होंने सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कॉलेज गान की अद्भुत प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।
बताते चलें कि "डी जी सी तेरी जय हो" नामक यह कॉलेज गान हरियाणा का प्रथम कॉलेज गान है जिसे द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में पहली बार प्रस्तुत किया गया। अन्य कॉलेज इस क्षेत्र में भी "डी जी सी"से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए बीच बीच में नृत्य प्रस्तुति भी करवाई गई। डॉ अंतिल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मुझसे जो बन पड़ेगा, मैं अवश्य करूंगा फिर चाहे मुझे किसी के सामने झोली ही क्यों न फैलानी पड़े। कॉलेज गान में आई पंक्ति "कॉलेज अनुशासन देखो,अंतिल प्रशासन देखो" ने सबको ना केवल मंत्र मुग्ध कर दिया बल्कि तालियां बजाने के लिए विवश भी कर दिया। अंत में प्राचार्य ने सभी मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट कर विदा किया।
कॉलेज उप प्राचार्या सुदेश राव,कॉलेज मीडिया एवं अनुशासन अधिकारी लीलमणी गौड़, डॉ सत्यपाल यादव, डॉ प्रवीण फोगाट, डॉ सुशील सैनी, डॉ मोनिका, डॉ भूप सिंह,प्रो.छत्तरपाल, प्रो.अमित गुप्ता सुनील डबास सहित महाविद्यालय के सैकड़ों प्राध्यापक एवं विद्यार्थी इस दौरान उपस्थित रहे।
0 Comments