हरियाणा एक्स्पोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन बनाये जाने पर अनुराग बक्शी का स्वागत किया

 नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल व न्यू प्रयास एसोसिएशन के द्वारा सनटेक एक्सप्रेस लॉजिस्टिक सेक्टर 37 के सभागार में माननीय श्री अनुराग बक्शी पूर्व जॉइंट कमिश्नर (IRS)  को हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा एक्स्पोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन बनाये जाने पर गुरुग्राम की भिन्न भिन्न उद्योगिक संस्थाओं के साथ मिलकर सम्मानित किया गया।



  श्रीपाल शर्मा अध्यक्ष शहीद यादगार मंच हरियाणा व कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम, श्री के आर शर्मा सनटेक एक्सप्रेस लॉजिस्टिक के चेयरमैन व न्यू प्रयास एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, श्री पवन जिंदल अध्यक्ष दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, श्री जगतपाल सिंह महासचिव इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37 व कई सामाजिक महानुभाव सुमन लॉजिस्टिक से श्री रामफल शर्मा जी, श्री अशोक दुआ जी,श्री खरबंदा जी,सी एस सुकेश सैनी,फौजी धर्मेन्द्र गुर्जर , उद्योगपति श्री सुरेंद्र सैनी, श्री अनुराग सैनी, श्री अनुपम सैनी, श्री अमित अरोड़ा, श्री अभिषेक ठाकुर श्री कविंद्र सिंह श्री ओम चावला श्री सागर श्री अखिलेश और बहुत सारे साथियों ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता फूल माला पहनाकर स्वागत किया।



आज के आयोजन में मुख्य अतिथि श्री अनुराग बक्शी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हरियाणा सरकार की एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी को जल्दी ही सभी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे और इंडस्ट्री में आने वाली मुश्किलों को दूर करेंगे, सभा में सभी के सुझाव सुनते हुए उन पर कार्य करने का आश्वासन दिया! आयोजन में संस्था के मार्गदर्शक एडवोकेट श्री नवीन गुप्ता व श्री अशोक दुआ व संस्था के अध्यक्ष श्री गुंजन मेहता ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और संस्था द्वारा आगामी आयोजन प्रथम गुरग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 के लिए विशिष्ट अतिथि के रुप में चेयरमैन श्री अनुराग जी को आमंत्रित किया





Post a Comment

0 Comments