मोहम्मदपुर झाड़सा के सरकारी स्कूल में दिवाली मेले का आयोजन किया गया



आज मोहम्मदपुर झाड़सा के सरकारी स्कूल में दिवाली मेले का आयोजन किया गया इस मौके पर सेक्टर 37 थाने की थाना प्रभारी इंस्पेक्टर  सुनीता जी के द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का  शुभारंभ किया गया ।उनके साथ सब इंस्पेक्टर रीना ,पिंकी व धर्मबीर साथ रहे।

सिविल डिफेंस गुरुग्राम के चीफ श्री राजेश दुआ जी,डिवीज़न प्रमुख सुकेश सैनी जी,मंजीत नम्बरदार जी ने बच्चो का हौसला बढ़ाया।



इस मौके पर गांव की ओर से  नत्थू सिंह  सरपंच जी ,सूबेदार रामफूल साहब,छतर  नंबरदार जी  सुनील पार्षद जी ,महाबीर चौधरी जी,तेजबीर जी के द्वारा आये हुए अतिथियो का स्वागत किया गया।

स्कूल की तरफ से आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती कविता ग्रेवाल जी व उनके स्कूल स्टाफ सुरेन्द्र कुमार जी,बिजेंद्र चौहान जी, राजेन्द्र जी, सपना मदान जी,सुनीता शर्मा जी ,नरेंदर जी



शैलेन्द्र जी व पूरे स्टाफ के द्वारा बहुत जोश के साथ स्वागत किया गया। बच्चो के द्वारा 3 आर पर काम करते हुए ओर पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए बहुत सुंदर दिए व दीपावली की सजावट के लिए बहुत ही सूंदर समान बनाये गए।

आये हुए सभी अतिथियों के द्वारा सभी बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अलग अलग कक्षाओं के द्वारा लगभग 20 स्टाल समान के व 5 स्टाल पर खाने पीने का सामान लगाया गया।

इस मौके पर पहुँच कर अतिथियों व अभिभावकों ने जमकर खरीदारी भी की।



धर्मेन्द्र फौजी जी ने बताया कि ऐसे आयोजन आमतौर पर प्राइवेट स्कूलों में होते है  लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल कविता ग्रेवाल जी ,स्कूल स्टाफ व बच्चों के द्वारा किये गए प्रयास से ये एक अनूठी पहल की गई।

इस आयोजन के साथ ही इंस्पेक्टर सुनीता जी थाना प्रभारी सेक्टर 37 के द्वारा स्कूल की लड़कियों को व महिला स्टाफ को लड़कियों के प्रति बढ़ रहे अपराध के प्रति जागरूक किया साथ ही उससे कैसे निपटा जाए उसके बारे में बताया।



हेल्पलाइन के तौर पर उन्होंने अपना फ़ोन नम्बर साझा किया ताकि जरूरत पड़ने पर वो सीधा उनसे मदद ले सके। ये समाज के लिए एक अनूठी पहल है।



Post a Comment

0 Comments