गुडग़ांव- जिला बार एसोसिएशन द्वारा अदालत परिसर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्य व न्यायाधीश भी शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला बार के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र कौशिक, पूर्व सचिव पंडित अरुण शर्मा, राजेंद्र शर्मा व बार के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का भी बड़ा सहयोग रहा और सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। एसोसिएशन के सचिव राहुल भारद्वाज का कहना है कि प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति की जानकारी सभी को होनी चाहिए। दीपावली पर्व लोगों की धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा है।
इसी सबको ध्यान में रखते
हुए बार एसोसिएशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया था और इसी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो सफल रहा। उन्होंने अधिवक्ता सदस्यों से आग्रह किया कि वे दीपावली के इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भ्रातृत्व की भावना को बढ़ावा देते हुए मनाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेशन जज सूर्य प्रताप सिंह जी थे उन्होंने कहा अपने संबोधन में कि बाहर के द्वारा किए जा रहे कार्यों से आम जनता और बार एसोसिएशन के सदस्य भी सभी संतुष्ट हैं साथ ही बार के द्वारा जो दिवाली का त्यौहार मना गया वह अधिक अच्छा है क्योंकि इससे दिवाली मिलन समारोह में एक दूसरे को जानने और समझने का मौका मिलता है
कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर अधिवक्ता सदस्यों की खूब तालियां बटोरी
0 Comments