विजय दशमी पर दिया कुम्हार को सम्मान : इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किया मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम
फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला समाज सेवक द्वारा संचालित संकल्पित राष्ट्र मुहिम ने आज सभी के लिए मिसाल कायम किया,
बुधवार,05/10/2022
कुम्हार परिवार को सम्मानित किया पहला इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किया मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम के चलते ,
सतीश प्रजापति और परिवार बहुत खुश हुआ और आशीर्वाद दिया,
साथ में प्रजापत समाज के लोग, बहु चर्चित समाज सेवको ,मीडिया बंधुओ , कॉरपोरेट जगत के सम्मानित गण का आगमन हुआ और आज के दिन बुराई पर अच्छाई का जो संदेश हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर एंड राष्ट्र अध्यक्ष द्वारा दिया गया वो सभी को एक नई चेतना और देश भक्ति के भाव विभुर कर दिया ,
मिट्टी से बने सामान वहा रखे गए ,नए ऑर्डर भी लिए और कुम्हारों परिवारों के साथ निरंतर निस्वार्थ भाव से साथ रहकर कार्य करते रहेंगे,
मुख्य अतिथि गण आदरणीय सतीश प्रजापति, लक्ष्मण सरपंच ,रामनिवास ,नरेश प्रजापति, मदन प्रजापति , कृष्ण प्रजापति , धर्म सिंह प्रजापति ,कमला देवी प्रजापति , संतोष देवी प्रजापति, समाज सेवक अशोक कुमार यादव, गजेंद्र सिंह सन ऑफ बलवीर मानेसर, अनीता रोहिल्ला, बाबूलाल प्रजापति कासन, नीरज श्रीवास्तव, डॉक्टर नदीम अहमद पी न्यूज़ ए एन मैगजीन फाउंडर सीईओ,
आदरणीय दीदी दीपशिखा श्रीवास्तव 'दीप'
शिक्षाविद, कवयित्री एवं लेखिका आदरणीय श्रीमान नीरज श्रीवास्तव समाज सेवक एवम् उच्च पद निजी कंपनी में कार्यरत है,
सभी का साथ और आशीर्वाद प्राप्त हुआ ,
नए ऑर्डर भी मिले ,
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम
का उद्देश्य सभी का सम्मान देना सबका प्यार और आमदनी का स्रोत देना और घर घर तक रोजगार और जन जन तक राष्ट्र मुहिम को कुम्हार परिवारों के लिए समर्पित होकर निरंतर निस्वार्थ भाव से वोकल4लोकल
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ को आगे बड़ा रहे है भाई हीरा अमित रोहिल्ला फाउंडर मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम डिजिटल प्लेटफार्म भी लॉन्च करेगी जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
0 Comments