उधोगो को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता:रणजीत चौटाला

 


गुरूग्राम:टीम अजेयभारत: उधोगो को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है, क्योंकि उद्योगों पर ही देश का विकास टिका हुआ है । उक्त विचार हरियाणा के बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने व्यक्त किए। श्री चौटाला गत देर शाम ग्रैप की समस्या को लेकर आयोजित फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री गुरुग्राम के विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे ।कार्यक्रम में समाजसेवी ओर वरिष्ठ उधोगपति मदन जिंदल ,  फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के अध्यक्ष हरभजन सिंह, हरियाणा बिजली विभाग के कॉर्डिनेटर चांद राम शर्मा ओर वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 



मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने  फ़ेडरेशन के सदस्यों और विभिन्न ओधोगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि  सरकार उद्योगपतियों के साथ है और किसी भी विषय पर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी l उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के मुद्दे पर उधोगो के साथ सभी बिजनिसमैनो और आम नागरिकों के लिए बिजली 24 घंटे मुहैया कराएगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है । सरकार बिजली के उत्पादन पर निरंतर कार्य कर रही है l उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही ओधोगिक नगरी गुरुग्राम में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा, जिससे कि बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से सभी को मिलेगी ।उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी उद्योगपतियों को बताया कि हरियाणा सरकार शीघ्र ही बिजली उत्पादन के लिए प्रदेश में नया बिजली संयंत्र लगाने जा रही है l कार्यक्रम के आयोजक फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैंनी ने बिजली मंत्री के सामने ग्रेप लागू होने का मुद्दा उठाया । दीपक मैंनी ने बिजली मंत्री को बताया कि एनजीटी द्वारा दिल्ली एनसीआर में डीजल से संबंधित सभी जनरेटर को बैन करने का आदेश जारी किया है l अधिकतर उधोगो में बिजली कटने के समय जनरेटर पर ही काम किया जाता हैं।



दीपक मैंनी ने बिजली मंत्री से आग्रह किया कि जब तक ग्रेप  लागू है तब तक बिजली के कट ना लगे जिससे कि उद्योग सुचारू रूप से काम कर सके। दीपक मैनी ने बिजली मंत्री को बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी अपग्रेड करने के लिए सुझाव दिया, जिस पर बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने उपस्थित सभी उद्योगपतियों को यह भरोसा और आश्वासन दिया कि प्रदेश में उद्योग पतियों को 24 घंटे निरंतर बिजली मुहैया कराई जाएगी, उन्होंने कहा कि बिजली के मामले में उद्योगों को कोई समस्या नही आने  दी जाएगी। बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली सप्लाई से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस विषय पर काफी गंभीर हैं उन्होंने स्वयं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ इस विषय पर काफी मंथन किया है जिनके सख्त आदेश है कि हरियाणा प्रदेश के नागरिक विशेषकर उद्योगपति बिजली की समस्या से रूबरू ना हो।कार्यक्रम के दौरान ही बिजली मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि सेक्टर 37 में बिजली की किसी प्रकार की कोई कमी ना दिखाई दे, उन्होंने फ़ेडरेशन के दीपक मैनी की मांग पर कहा कि शीघ्र ही सेक्टर 37 में बिजली के सब-स्टेशन को स्थापित करने पर कार्य किया जाएगा। आज प्रत्येक नागरिक काफी जागरूक हो चुका है इसलिए बिजली की शिकायत करने का मौका किसी को ना दें, यदि किसी कारणवश बिजली का कोई कट लगता है तो उसकी सूचना पहले ही औद्योगिक एसोसिएशन को दि जाए। कार्यक्रम के दौरान बिजली मंत्री ने फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के पदाधिकारियों को विशेषकर दीपक मैनी को संकेत करके कहा कि शीघ्र ही निकट समय में वह स्वयं आकर बिजली अधिकारियों और फेडरेशन के साथ-साथ अन्य औद्योगिक संगठनों के साथ बिजली समस्याओं पर मंथन करेंगे।  इस मौके पर कार्यक्रम में लगभग आधा दर्जन औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे उन्होंने भी अपने क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याओं को लिखित रूप में मंत्री के सामने रखा 



जिसमें गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान जेएन मंगला, मानेसर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गुप्ता व विनोद अग्रवाल, गुड़गांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्रीपाल शर्मा, पायनियर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से उप प्रधान अमन   गुप्ता तथा महासचिव कमर सिंह जून, चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के उपप्रधान राजेश शर्मा तथा महासचिव अश्विनी कुमार, दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि व लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एस एस थिरियांन  उपस्थित रहे।


 कार्यक्रम का मंच संचालन लेबर लॉ एडवाइजर एडवोकेट आर एल शर्मा ने किया। फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री गुरुग्राम के अध्यक्ष पीके गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एफआईआई के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, उपाध्यक्ष रविन जैन, महासचिव डॉ एस पी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डीपी गौड़, वरिष्ठ उधोगपति जीपी गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अमन गुप्ता, आरती लाम्बा, राजिंदर सैनी, मोहमद हारून, सुनील कथूरिया, डॉ के के अग्रवाल, राजेश छाबड़ा, लोकेंद्र तोमर, नवनीत गोयल, डॉ अंशुल ढींगरा, अशोक बंसल, राजेश ग्रोवर, राजीव तोमर, संजय कालरा, राहुल शर्मा, मोहन गुप्ता, शुशील मैनी, अरविंद मौर्या, कर्ण सिंह, हरिकिशन गोयल, परवीन सलूजा, संजीव अरोड़ा, एल एन छाबड़ा, परवीन मखीजा उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments