द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में लगा "उद्भव" मेला
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में आज कॉमर्स विभाग के तत्वावधान में "उद्भव" नामक एक मेले का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 20 दुकानें लगाई गई। सभी दुकाने कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों द्वारा लगाई हुई । कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को क्रय विक्रय, लाभ हानि इत्यादि का प्रैक्टिकल करवाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह अंतिल ने की ।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कैनविन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी नवीन गोयल ने शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर था। काफी भीड़ मेले में देखी गई ।मुख्य अतिथि एवं प्रिंसिपल ने दुकानों पर जाकर सामान खरीदा एवं दुकानदार बने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। मेले में भेल पूरी,पानी पूरी, झालमुड़ी एवं दही भल्ले इत्यादि की दुकानें खाने की सजाई गई थी ।
इसके अलावा बहुत सारी ऐसी दुकानें भी देखी गई जिनमें विद्यार्थी खेलते हुए नजर आए ।कहीं पर पिस्टल फायरिंग कहीं पर भाग्य आजमाने जैसे खेल देखने को मिले। हमने कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल से इस बाबत जानकारी हासिल की ।उन्होंने बताया कि यह मेला कॉमर्स के विद्यार्थियों को उनके सिलेबस के अनुरूप प्रैक्टिकल करवाना एवं बिजनेस ट्रिक सिखाने का अनुठा प्रयोग था। मुख्य अतिथि नवीन गोयल, प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल, प्रोफेसर लीलमणी गौड, डॉक्टर राजकुमार शर्मा, प्रोफेसर सत्यपाल यादव,एक साथ एक जगह मूढ़े पर बैठे कुल्हड़ वाली चाय पीते दिखे। एनसीसी अधिकारी डॉ सुशील कुमार सैनी भी झालमुड़ी खाते हुए अपने साथियों के साथ दिखाई दिए।स्टाफ सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने से विद्यार्थियों का जोश बढ़ता नजर आया। मेले में काफी ज्यादा भीड़ होने की वजह से अनुशासन की काफी ज्यादा आवश्यकता महसूस की गई। कॉलेज की अनुशासन टीम भी मुस्तैदी से चक्कर लगाती नजर आई।विद्यार्थियों ने भी उत्साह एवं धैर्य का परिचय दिया। कॉमर्स विभाग की विभागाध्याक्षा तरुण लता एवं उनके मातहत प्रोफेसर की पूरी टीम इस काम में शिद्दत से जुटी दिखाई दी ।स्टॉल लगाने वाले विद्यार्थी भी खूब प्रसन्न व सजे धजे नजर आए। कॉलेज के सभी प्राध्यापकों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।अंत में डॉ तरुण लता एवं डॉ सत्यपाल यादव ने संपूर्ण स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments