हस्पताल को तोड़ने मे इतने साल लग रहे है उस को बनाने में कितना समय लगेगा

वरिष्ट कांग्रेस नेता पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया ने कहा कि भाजपा सांसद बताये की कब होगा गुड़गांव सामान्य हस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कुलदीप कटारिया ने कहा कि जिस हस्पताल को तोड़ने मे इतने साल लग रहे है उस को बनाने में कितना समय लगे गा यह सोच कर गुड़गांव की जनता बहुत परेशान है गुड़गांव की जनता पिछले कई सालों से स्वास्थ्य सेवाओ के लिए परेशान है जब कि सांसद जी एक मशीन जो कि पहले से लगी हुई थी उस को सेक्टर 10 सामान्य हस्पताल मे शिफ्ट करा कर उस का उदघाटन कर झूठी वाहवाही लेना चाहते है जब सांसद जी सेक्टर 10 हस्पताल में मशीन का उद्घघाटन करने गए थे तो वहां के डेंगू वार्ड का हाल भी देख लेते जिस को डेंगू न हो वार्ड मे जाने से ही डेंगू हो जाय ऐसा बुरा हाल है



 सामान्य हस्पताल सेक्टर 10 के डेंगू वार्ड का  अच्छा होता सांसद जी गुड़गांव सामान्य हस्पताल का निर्माण शुरू कराते डिफेंस यूनिवर्सिटी का काम शुरू कराते गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य जल्दी कराते गुड़गांव की सड़कों का निर्माण कराते कुलदीप कटारिया ने कहा कि सांसद राव इंद्रजीत जी एक दिन गुड़गांव मे घूम कर देखें सड़को का क्या हाल है बारिश मे जाम मे आ कर देख ले कि जनता कितनी परेशान होती है  कुलदीप कटारिया ने कहा कि गुड़गांव को न सड़क मिल रही न हस्पताल मिल रहा न डिफेंस यूनिवर्सिटी मिल रही न गुड़गांव यूनिवर्सिटी का निर्माण पूरा हो रहा यूनिवर्सिटी को एक कॉलेज मे चलाया जा रहा है पिछले कई सालों से शीतला माता मंदिर तोड़ रखा है न उस का निर्माण पूरा हो रहा  आने वाले चुनाव मे जनता वोट की चोट मार कर सांसद को सबक सिखाने का काम करेगी कुलदीप कटारिया ने कहा कि लगता नही सामान्य हस्पताल गुड़गांव का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जायेगा क्योकि अभी तक कोई टेंडर सामान्य हस्पताल निर्माण का नही हुआ है यदि जल्दी सामान्य हस्पताल का निर्माण कार्य नही होता हैं तो गुड़गांव की जनता एक बड़ा आंदोलन करेगी

Post a Comment

0 Comments