होमलेस बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया एमपी शर्मा ने



गुरुग्राम:

दीपावली का पर्व सभी लोग अपने परिवार के साथ मनाते हैं हम सभी जानते हैं कि हम सभी का कोई न कोई कहीं ना कहीं परिवार है लेकिन इस संसार में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका कोई परिवार नहीं और जिनका कोई परिवार नहीं है वह सभी एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं तो उनका वही परिवार पर जाता है ऐसे ही परिवार को एक नाम दिया है होम फॉर होमलेस जो गुरुग्राम डीएलएफ फेज 3 में स्थित है 



होम फॉर होमलेस में ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष एमपी शर्मा ने इन बच्चों के साथ मिठाई बाटी दिए जलाए और इनको एक परिवार का एहसास कराया 

एक परिवार में जो दीपावली बनाई जाती है उसका एहसास कराया मिठाइयां लेकर और दिवाली के दीए जलाकर बच्चे खुशी में झूम उठे इसी के साथ जितने भी बच्चे हैं वह सब भी खुशी से दिए जला रहे थे और सभी एक दूसरे से गले मिल कर के अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे एमपी शर्मा ने बताया कि त्योहार के समय हम सभी को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए ऐसे लोगों के साथ अपना त्यौहार मनाना चाहिए जिनके साथ हमारे अलावा त्योहार मनाने के लिए कोई नहीं है क्योंकि आप अपने परिवार में रहते हैं जहा आप सभी एक दूसरे का ख्याल रखते हैं लेकिन इनके ख्याल रखने वाला परिवार नहीं है इसलिए हम सभी को इनके साथ एक दिन जरूर बताना चाहिए साल में जिससे कि इन्हें परिवार ना होने का एहसास ना हो 



Post a Comment

0 Comments