दिनांक 31.10.2022 को राव हरचंद मैमोरियल पब्लिक स्कूल कांकरोला सेक्टर -87 मे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म पर माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र सिंह मोदी द्वारा चलाई गई योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस पर , "रन फार यूनिटी" एवं "राष्ट्रीय एकता शपथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज़िसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व प्रवक्ता एवं प्रचार सचिव (जननायक जनता पार्टी) एवं द्वारका एक्सप्रेसवे के प्रेसिडेंट श्रीमान याशीश यादव एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता दास उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी ने मिलकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने की शपथ ली।
तथा कक्षा छठी से बाहरवीं के छात्रों ने मैराथन दौड़ मे बढचढ कर भाग लिया।
कक्षा चौथी एवं पाचवीं के छात्रों ने प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता मे भाग लिया।
छोटी कक्षाओं के छात्रों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता मे भाग लेकर विभिन्न क्रान्तिकारियो जैसे रानी ल क्ष्मीबाई, भगत सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल और चन्द्र शेखर आजाद को याद किया। एव हिन्दू मुस्लिम, सिख ईसाई बनकर अनेकता मे एकता को दर्शाया । अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा धारण कर भारत की विविधता में एकता को दर्शाया।
' एक भारत श्रेष्ठ भारत '
0 Comments