द्रोणाचार्य कॉलेज की बास्केट बॉल टीम बनी इंटर कॉलेज चैंपियन।
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में आज इंटर कॉलेज बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के अंतर्गत बहुत सारे महाविद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल ने की।उन्होंने लघु तरु भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एन सी सी के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में शानदार मार्च पास्ट भी की और वे उन्हें बास्केट बॉल ग्राउंड तक साथ लेकर गए।
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम की गर्ल्स टीम ने बास्केट बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 की टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया समापन समारोह पर बोलते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ अंतिल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। अपने ही कॉलेज की छात्राओं को प्रथम स्थान पर देख वे खुशी से झूम उठे। खेलों में महती भूमिका का निर्वहन करने वाली कॉलेज प्रोफेसर डॉक्टर सुनील डबास ने मंच संचालन किया। बताते चलें कि डॉक्टर सुनील डबास अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी कोच भी हैं और उन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड भी मिल चुका है ।कॉलेज का ढांचा गत एवं शैक्षिक सुधार देख एडीसी ने कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल की मंच से तारीफ की।
वे इस दौरान कॉलेज विकास अधिकारी डॉक्टर राजकुमार शर्मा से भी रूबरू हुए। कॉलेज विकास में फंड आवंटन संबंधी विषय पर गंभीर चर्चा भी की।इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ करतार सिंह नरवाल, प्रो.अरोड़ा,अनुशासन अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़, डॉ राकेश डबास, प्रो.कविता सेहरावत,तरुण ढुल(एडिशनल डायरेक्टर स्पोर्ट्स),राहुल चौहान, जिया,प्रो राकेश मुंडरिया, प्रो प्रदीप, प्रो प्रवीण, प्रो गोविंद, प्रो मिन्नी,प्रो विनीता,आदि उपस्थित रहे।
0 Comments