गुरुग्राम : आज पूर्वांचल जन कल्याण संघ द्वारा पूर्वांचल भवन में देश के लोकप्रिय नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र स्व मुलायम सिंह यादव जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
उपस्थित सभी सदस्यों ने मुलायम सिंह जी को भावभीनी श्रधांजलि दी एवं उनके व्यक्तित्व पे बहुत अच्छी बातें कहीं। पूर्वांचल जन कल्याण संघ के प्रवक्ता डा दीपक कुमार सैनी ने बताया की स्व मुलायम सिंह जी का पूरा जीवन ही हम सभी के लिए एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है वो सीधा संवाद में विश्वास रखते थे इसीलिए अपने हर कार्यकर्ता को नाम से ही सम्बोधित करते थे ।
साथ ही देश के रक्षामंत्री रहते हुए क़ानून लेके आए की सभी जवान जो शहीद होते है देश के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुँचाया जाये, पहले सिर्फ़ जवानो कि टोपी ओर उनका समान ही पहुँचता है । उनका ये निर्णय साफ़ दर्शाता है की वो हर आम इंसान की तरह सोच रखते हुए उनके लिए ही ज़रूरत रहते थे इसी का नतिज़ा है की उनकी अंतिम यात्रा में या श्रधांजलि सभा में हर पार्टी के कार्यकर्ता पहुँचे।
पूर्वांचल जन कल्याण संघ आज श्रद्धांजलि सभा में यह निर्णय लिया की संस्था पत्र के माध्यम से संसदीय कार्य मंत्री, प्रधानमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति जी को स्व मुलायम सिंह यादव जी को भारत रत्न देने की माँग रखेगा साथ हर राज्य के शिक्षा बोर्ड में स्व मुलायम सिंह यादव के जीवन तथा उनकी समाजवाद की सोच एवं सोषित, वंचित लोगों के प्रति उनके क्रियाकलापों को पाठ्यक्रम में शामिल करें।
0 Comments