"द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन "




द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को "करवा चौथ" के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल तथा उप प्राचार्य डॉ सुदेश राव ने भी शिरकत की। इस अवसर पर डॉ विरेंद्र अंतिल ने छात्राओं की मेंहदी के प्रति उत्सुकता और तल्लीनता को देख उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इस मेहंदी प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। उन्होंने व्हील मेहंदी, टैटू मेहंदी, इंडियन तथा वेस्टर्न आदि मेहंदी के डिजाइन प्रस्तुत किए ।



 कार्यक्रम में "महिला प्रकोष्ठ "की इंचार्ज डॉ मोनिका गहलावत ने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित करवानी चाहिए , जिससे छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखार आ जा सके। इस अवसर पर अनेक महिला प्राध्यापकों ने भी मेहंदी लगवाई। कार्यक्रम में डॉ मोनिका गहलावत, डॉ मनीषा राणा, डॉ ज्योति यादव, डॉ कमलेश जांगड़ा, डॉ लक्ष्मी कटारिया तथा डॉ अनु चौहान आदि प्राध्यापक उपस्थित रहीं।प्राचार्य ने कॉलेज की सभी महिला प्राध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान में करवाचौथ के त्योहार के खातिर वे एक दिन की छुट्टी यानि (आर एच) लेने की इच्छुक हों तो उन्हें खुशी खुशी इसकी इजाजत दी जाती है। सभी प्राध्यापकों ने प्राचार्य की सहृदयता पर उनका धन्यवाद भी किया।उन्होंने बताया कि छोटे छोटे कार्यक्रम भी यहां उत्सव की तरह मनाए जाते हैं।हमें स्टाफ सदस्यों को हमेशा खुश रख ही कॉलेज के वातावरण में सहजता व सौम्यता लानी होगी।

Post a Comment

0 Comments