दूध की धुली सरकार ने साइबर सिटी को बनाया कचरा सिटी, लानत है ऐसी सरकार पर : पंकज डावर
सभी सड़कों, गली मोहल्लों, कॉलोनियों और सेक्टरों में फैला हुआ है कूड़ा,
निगम प्रशासन और सरकार ले जिम्मेदारी
गुड़गांव 23 अक्टूबर
साइबर सिटी में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पूरे शहर में गंदगी फैल गई है, शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, यहां के विधायक हो मंत्री हो या प्रशासनिक अधिकारी सभी कार्यालयों के सामने भी कूड़े के लगे ढेर से लोग परेशान हैं, यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि इस सरकार ने साइबरसिटी को कचरा सिटी बना कर रख दिया है, ऐसी सरकार पर तो लानत है, पंकज डावर ने कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अगर हड़ताल पर हैं, तो सरकार के पास इतने बड़े शहर की साफ-सफाई को लेकर वैकल्पिक व्यवस्थाएं क्यों नहीं है, सरकार ने जिस चाइनीज कंपनी को शहर से कूड़ा उठाने का ठेका दे रखा है वह कंपनी आखिर ऐसी स्थिति में शहर की सफाई क्यों नहीं करा रही है, इस सरकार ने अगर शहर के कूड़ा निस्तारण का ठेका किसी भारतीय कंपनी को दिया होता है तो शायद वह भारतीय कंपनी शहर में यह स्थिति पैदा नहीं होने देती, लेकिन यह तो दूध की धूली सरकार है इसे कौन क्या कहें,
पंकज डावर ने कहा कि इस सरकार में बीते 8 सालों से सरकारी तौर पर सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं की जा रही है, सफाई का ज्यादातर कार्य ठेके पर है, अब ठेके पर कार्यरत कर्मियों के साथ भी सरकार दोगली नीति अपना रही है, जिससे कर्मचारी ठेके पर भी रहकर अपनी नौकरी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते आज कर्मचारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर है और साइबर सिटी में काली दिवाली मना रहे हैं अगर सरकार ने समय रहते, कर्मचारियों को पक्का कर दिया होता या फिर ठेके की बजाय इन कर्मचारियों को पक्की जॉब पर रखा होता तो शहर का यह हाल नहीं होता,
आम जनता तो इस बात से हैरान है कि जब यहां के विधायक सुधीर सिंगला के कार्यालय के सामने ही सड़कों पर कूड़ा फैला हुआ है और विधायक जी को नहीं दिखाई दे रहा है, यहां के निगम अधिकारियों के मकानों के सामने कूड़ा फैला हुआ है,
उन अधिकारियों को जब कूड़ा नहीं दिखाई दे रहा है तो आम जनता आखिर इसकी शिकायत कहां करें, किससे करें, आम जनता तो अब बस उस दिन का इंतजार कर रही है जब जनता को पावर मिले इस सरकार को उखाड़ फेंकने का और आम जनता अपना एकजुट मत देकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें,
पंकज डावर ने कहा कि आज छोटी दिवाली है कल बड़ी दिवाली यह त्यौहार सफाई का प्रतीक है इस त्यौहार में लोग अपने दुकान मकान अपने क्षेत्र की साफ-सफाई करते हैं जिससे कि सभी लोग खुश रहे और उनके क्षेत्र में उनके घर में उनके शहर में लक्ष्मी का वास हो, लेकिन यह सरकार तो शायद इस तरह की कामना ही नहीं करना चाहती तभी तो साइबर सिटी आज कचरा सिटी बन चुकी है,
पंकज डावर ने कहा कि आज जो सफाई कर्मचारी इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं और यह सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है, शायद यह सरकार भूल गई की कोविड-19 के दौरान यही सफाई कर्मी कोरोना योद्धा बनकर देश के हीरो बने थे, पूरे देश में सफाई कर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया था, इस सरकार ने भी सफाई कर्मियों को खूब बधाई दी थी, लेकिन अब यही सरकार इन योद्धाओं को अपना दुश्मन समझ रही है तभी तो इन योद्धाओं की सुनवाई यह सरकार नहीं कर रही है,
फोटो कैप्शन
कमेटी दफ्तर के सामने तथा विधायक सुधीर सिंगला कार्यालय के नजदीक सड़क पर फैले कूड़े को दिखाते कांग्रेसी नेता पंकज डावर,
0 Comments