सावधान: नए तरह का घोटाला साइबर अपराधियों के निशाने पर



गुरुग्राम टीम अजेयभारत

डीसीपी साउथ श्रीमति उपासना सिंह, आईपीएस ने साइबर जागरूकता माह अभियान के तहत जनता को नए ई-शॉपिंग घोटाले के बारे में आगाह किया जो पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, दवाओं आदि जैसे कई दैनिक उपयोग के उत्पादों पर भारी छूट के नाम पर साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के बैंक खातों तक पहुंच प्राप्त की है और बड़ी मात्रा में धोखाधड़ी की है। 

साइबर अपराधी आमतौर पर ऐसे उत्पादों का विज्ञापन एसएमएस/ऑनलाइन पॉप-अप विज्ञापनों के माध्यम से करते हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करने पर वे एक फिशिंग वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं। वे आम तौर पर ऐसे उत्पादों को नकली वेबसाइटों पर बेच रहे हैं जो प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे कि फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेज़न के समान छद्म शब्द अपनाते हैं। उपचारात्मक उपायों के बारे में जानकारी देते हुए, डीसीपी साउथ ने सोशल मीडिया साइटों पर ऐसे पॉप-अप विज्ञापनों/एसएमएस पर क्लिक करने के बारे में जनता को आगाह किया। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होता है या उसका शिकार होता है, तो उसे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना देनी होगी या cybercrime.gov.in या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करें।


Post a Comment

0 Comments