गुरुग्राम :टीम अजेयभारत
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में आज विद्यार्थी - प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल ने की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों में प्रतिभा खोजने का कार्य शुरू किया गया। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।स्कूलों से पहली बार महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का यह उत्साह चरम पर था।विद्यार्थी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आतुर दिखे। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश, दमखम और जोश के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
लगभग 300 विद्यार्थियों की हिस्सेदारी ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अंतिल ने बताया कि हमारे कॉलेज में विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें तराशने की। उन्होंने आगे बताया कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां से विद्यार्थियों को आगे चलकर अपने सुनहरे सपने पूरा करने का मौका मिलेगा। इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने में निर्णायक मंडल की भूमिका अहम होती।उनके द्वारा विद्यार्थियों को बहुत ही ध्यान से परखा जाता है।निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर जिन्हें विभिन्न विधाओं एवं कलाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुए उनके नामों की सूची दी जा रही है ।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपांशी रही। द्वितीय स्थान पर साबिया तथा तृतीय स्थान पर हर्ष भारद्वाज रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में दीपांशु एवं प्रिंस कुमार क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रहे ।गजल गायन में सुधांशु भट्ट एवं विवेक क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रहे। हरियाणवी कविता में गुलाब व अंकित विजेता रही ।
युगल नृत्य में नेहा सहरवाल व अमन प्रथम, स्नेहा व अंकित द्वितीय नैंसी व प्रभात तृतीय रहे। हरियाणवी नृत्य में सिमरन व मानसी प्रथम रहे तथा सपना को दूसरा स्थान मिला अंजलि और नेहा सागर को तीसरा स्थान मिला। मिमिक्री में ओंकार तिवारी तथा ड्राइंग और स्केच में प्रीति विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रियंका धवन और प्रो.अनु चौहान ने किया ।कार्यक्रम संयोजिका डॉ मीनाक्षी पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में डॉ विनीता शर्मा डॉ सीमा चौधरी, डॉ कर्मवीर, प्रो.गोविंद चौहान प्रो.मेधाविनी यादव,प्रो.अशोक कुमार प्रो. विशाल यादव प्रो.विवेक,प्रो. सुमन तथा प्रो. कंवर सिंह ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई ।इस मौके पर डॉ राजकुमार शर्मा , प्रो.मोनिका त्यागी के अलावा रिपोर्टिंग टीम से प्रो .वैशाली भारद्वाज उपस्थित रहे।
0 Comments