गुरुग्राम टीम अजेय भारत
आज ऐतिहासिक गाँव मोहम्मद पुर झाड़सा के सरकारी स्कूल में लायंस क्लब एवं सिविल डिफेंस गुरुग्राम की टीम के द्वारा पर्यावरण को बचाने की मुहिम में प्लास्टिक को बंद करने के लिए व कपड़े और जूट के थैलों के इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया ।
आज टीम के द्वारा 500 कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया।स्कूल की प्रिंसिपल कविता ग्रेवाल जी के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चो से शपथ ग्रहण करवाई।
लायन धर्मवीर तनेजा जी से पॉलिथीन को बंद कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। एडवोकेट दीपक कटारिया के द्वारा पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया गया।
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश दुआ जी व सुकेश सैनी जी के द्वारा बच्चो को पर्यावरण को बचाने में बच्चे व बड़े किस प्रकार से अपना योगदान दे सकते है उसके बारे में अवगत करवाया।
गाँव की तरफ से श्री नत्थू सरपंच जी,रामफूल सूबेदार ,राजकुमार बबरु प्रधान,लक्ष्मण चौधरी ,तेजबीर,मंजीत नम्बरदार की तरफ से आये अतिथियों का पगड़ी व शाल भेंट कर स्वागत किया और इस मुहिम के लिए स्कूल स्टाफ,लायंस क्लब,व सिविल डिफेंस की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ से आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती कविता ग्रेवाल जी व उनके स्कूल स्टाफ सुरेन्द्र कुमार जी , बिजेंद्र चौहान जी ,राजेन्द्र जी, सपना मदान जी,सुनीता शर्मा जी,नरेंदर जी
शैलेन्द्र जी व स्कूल के बच्चो के द्वारा जोर शोर से मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया। इस मौके पर लायन धर्मवीर तनेजा,लायन दीपक कटारिया ,प्रिंसिपल कविता ग्रेवाल,श्री नत्थू सिंह सरपंच,सूबेदार रामफूल साहब,श्री राजकुमार प्रधान,लक्ष्मण चौधरी,,तेजबीर सिंह,मंजीत नम्बरदार खांडसा,सागर गुर्जर जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा गुरुग्राम आकाश गुर्जर राजेश दुआ जी समाजसेवी गुरुग्राम, जे पी राघव जी सिविल डिफेंस , सुकेश सैनी जी CS फाउंडर vkss, गुंजन मेहता जी फाउंडर NHWC तिलक बंगा जी, धर्मेन्द्र फौजी समाजसेवी मोहनपुर झाड़सा मौजूद रहे।
धर्मेन्द्र फौजी के द्वारा इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया गया।
0 Comments