नगर निगम मानेसर क्षेत्र की हाई राइज बिल्डिंग, कॉलोनियों व गाँवों के निवासियों की समस्याओं का होगा समाधान: दुष्यंत चौटाला
नेशनल हाईवे के नालों की सफाई के लिए किया जायेगा स्पेशल टीम का गठन: दुष्यंत चौटाला
गुरुग्राम, 8 अक्टूबर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने नगर निगम मानेसर के गाँव रामपुरा में हल्का अध्यक्ष नरेश यादव द्वारा आयोजित सभा को संबोधित किया, हल्का अध्यक्ष नरेश यादव द्वारा चा जजपा जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने गुरुग्राम जिले के गाँव रामपुरा में पहुँचने पर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। यहाँ पहुँचने पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल मालाओं, पुष्प वर्षा व गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया व सम्मान स्वरूप क्षेत्र की तरफ से पगड़ी बांधकर उनका मान सम्मान किया, कार्यक्रम में पहुँचने पर आयोजन कर्ता हल्का अध्यक्ष नरेश यादव की तरफ से मोमेंटो भेंट किया।
उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने क्षेत्र ले लोगों की समस्याओं को सुना व क्षेत्र के लोगो की तरफ से रखी गई समस्याओं पर उपस्थित जन समहू को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जायेगा, मानेसर नगर निगम से संबंधित समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि मानेसर क्षेत्र में पंचायतों से सीधा नगर निगम बनाया गया हैं जिससे यहाँ की हाई राइज बिल्डिंग, कॉलोनियों व गाँवो के निवासियों को अभी जिस भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं उसके बारे में अवगत करवाये उन सभी समस्याओं के तुरंत समाधान करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जायेंगे तथा नगर निगम बनने से औधोगिक नगरी मानेसर व साथ लगती सभी सोसाइटियों के साथ साथ नगर निगम कर अंतर्गत आने वाले सभी गाँवो का सम्पूर्ण विकास होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर जल भराव से संबंधित समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उनकी चर्चा हो चुकी हैं जल्द ही सभी हाइवे के साथ लगते ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने व नालों की सफाई के लिए अलग से स्पेशल टीम का गठन किया जायेगा जिससे जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो सकें।
मौसम खराब होने व भारी बारिश होने के बावजूद सफल कार्यक्रम करने पर उन्होंने आयोजन कर्ता नरेश यादव को व समय के सदउपयोग के लिए जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा को बधाई दी तथा समय। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, अतर सिंह रुहिल, इंद्र सिंह गोदारा, रमेश पालड़ी, सुरेंद्र ठाकरान, नरेश सहरावत, शैलजा भाटिया, अख्तर अली, सतीश राघव, राजेश बलेवा, जितेंद्र जांगडा, रामनिवास फोजी, अमरनाथ जेई, मुकेश लक्कड़, कृष्ण गाडौली, तेजू राव, दीपक यादव, याशीष यादव, सन्नी कटारिया, सोनू सहरावत, विपिन गुर्जर, श्योचंद सरपंच, रामबीर सरपंच, प्रदीप सरपंच, सुंदरलाल सरपंच, लक्ष्मण सरपंच, विजयपाल सरपंच, महासिंह सरपंच, रामकुमार सरपंच, गजराज सरपंच, हरजत सरपंच, लखन सरपंच, दयाराम चैयरमैन, सतीश जिला पार्षद, अजित जिला पार्षद, डी एल एफ आर डब्लू ए के अध्यक्ष अचल यादव, वेद सरपंच सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments