श्री आदर्श रामलीला समिति भोंडसी बतौर अतिथि पूर्व प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस श्री अमित भारद्वाज सम्मिलित हुए।

 एतिहासिक गांव भोंडसी की धरा पर श्री आदर्श रामलीला समिति भोंडसी की ओर (जेएमके गार्डन ) भोंडसी के परिसर में चल रही रामलीला का समापन का अंतिम दिन (5 अक्टूबर) पर बतौर अतिथि पूर्व प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस श्री अमित भारद्वाज सम्मिलित हुए।



 साथ में गणमान्य अतिथियों में सतेंद्र राघव (सोनू),श्री यशकुमार , श्री भागीरथ राघव,श्री रामकिशन राघव, श्री अशोक राघव, आज़ाद मैंबर, तेजपाल भारद्वाज, प्रदीप शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज ने रावण दहन के पश्चात श्री राम की आरती कर उनका राज्याभिषेक किया। ज्ञात रहे कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज ने इस रामलीला में 51000 रुपए भेंट स्वरूप दान किया था।

 





Post a Comment

0 Comments