उद्योग विहार गोलिकांड में नहीं हुई एक महीने तक कोई कार्यवाही

 उद्योग विहार गोलिकांड में नहीं हुई एक महीने तक कोई कार्यवाही



गत 17/09/2022 को उद्योग विहार थाना क्षेत्र सिर्हौल गाँव में कुछ अज्ञात लोगों ने समस्तिपुर बिहार निवासी पंकज कुमार शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, मामले की प्राथमिकी उद्योग विहार थाने में दर्ज करायी गयी थी परंतु आज एक माह बीतने के बाद भी उस एफ़॰आई॰आर॰ पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है । इसी संदर्भ में आज पूर्वांचल समाज से पूर्वांचल जन कल्याण संघ के प्रवक्ता डा. दीपक कुमार सैनी, महासचिव श्री रविंद्र यादव, पूर्व महासचिव श्री अटल बिहारी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा, देवानंद यादव, जन सांस्कृतिक एवं चेतना मंच से रणधीर राय, नवल ठाकुर एवं मृतक का भाई श्रवण कुमार गुरुग्राम पुलिस आयुक्त श्रीमती कला रामचंद्र जी से मिलने पहुँचा । पुलिस आयुक्त महोदया को समाज के लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मामले की कार्यवाही तुरंत कराने की अपील की गयी, आयुक्त महोदया ने ज्ञापन को डी॰सी॰पी॰ वेस्ट को कार्यवाही हेतु भेज दिया है एवं आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा जायेगा एवं मृतक के परिवार को न्याय मिलेगा ।

Post a Comment

0 Comments