गुड़गांव 19 अक्टूबर
कांग्रेस नेता पंकज डावर ने मलिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री खड़गे देश के वरिष्ठ नेता हैं। वो लगातार 9 बार विधायक रहे व उसके बाद लोकसभा व राज्यसभा के सांसद रहे। दलित समुदाय से आने वाले श्रीखड़गे एक बेदाग व निर्विवाद छवि के नेता हैं। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ेगी व देश के सभी वर्गो का कल्याण करेगी। श्री खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पूरे देश के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है,
पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बीजेपी ने कई बार आम जनता को गुमराह करने का प्रयास किया और कांग्रेस की चुनावी राजनीति में जबरन बयानबाजी करके यह साफ कर दिया कि कांग्रेस के मजबूत संगठन से भाजपा परेशान है, पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के आला नेताओं को पता है कि श्रीखड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पूरे देश में कांग्रेस पार्टी तेजी से आगे बढ़ेगी जिसको लेकर भाजपा के युवा नेता समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसी कौन सी चाल चले जिससे कांग्रेस को बदनाम कर सके,
0 Comments