माउंट ओलंपस स्कूल गुरुग्राम में हुआ डांडिया नाइट का आयोजन



गुरुग्राम:टीम अजेयभारत 

माउंट ओलंपस स्कूल गुरुग्राम में हुआ डांडिया नाइट का आयोजन इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ सुधा यादव केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य गुरुग्राम रही उन्होंने कहा कि आज के समय में जब लोग संस्कारों को भूलते जा रहे हैं त्योहारों को भूल रहे हैं तो ऐसे में इस तरह के आयोजन करना बहुत ही अच्छा रहता है लोगों में एक दूसरे से मिल करके इस तरह के आयोजन में खुशी होती है और खुशी को जाहिर करने का इस तरह के आयोजन से बड़ा कोई भी कार्यक्रम नहीं होता है



 अलका दलाल इस कार्यक्रम की संयोजक रही उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह के कार्यक्रम करना बहुत जरूरी है और उन्होंने कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर करती रहती हैं इस बार यह कार्यक्रम माउंट ओलंपस स्कूल सेक्टर 47 गुरुग्राम में आयोजित किया गया है अलका दलाल जो कि एक सोशल वर्कर हैं एडवोकेट भी हैं और स्वयं सिद्धा ऑर्गनाइजेशन की फाउंडर भी है इससे कार्यक्रम के अंदर डॉ सुधा यादव के साथ ही सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे कबलाना और इनका स्वागत किया गया था शहर की कई बड़ी आरडब्ल्यूए के द्वारा जिसमें राकेश सचदेवा, रिचा ,डीपी मिश्रा, राजकुमार ,विजय शिवनाथ, पदम साहू, शिव भाभू, अशोक गुलिया, कर्नल शर्मा, रूबल, अभिमन्यु मित्तल, नवनीत ,सुमन हुड्डा सहित विनोद दहिया 



इस कार्यक्रम के अंदर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और डांडिया नृत्य किया छोटे-छोटे बच्चे भी अपने हाथ में डांडिया स्टिक लेकर के डांडिया कर रहे थे इसके साथ ही इसमें कई तरह के कंपटीशन भी आयोजित किए गए थे साथ ही यहां पर फ्री डेंटल चेक अप कैंप भी लगा हुआ था लोग अपने दांतों के स्वास्थ्य की जांच करवा रहे थे जो अवार्ड दिए गए थे बेस्ट ड्रेस मॉम एंड डैड, डांस ग्रुप को अवार्ड मिला था बेस्ट डांस ग्रुप बेस्ट डांस मेल और फीमेल कपल बेस्ट बॉय ऑफ द नाइट गरबा गर्ल में कई कैटेगरी के अंदर जो है लोगों को अवार्ड दिए गए थे माउंट ओलंपस स्कूल के चेयरमैन डी एस सैनी वाइस चेयरमैन जसवीर सैनी, अर्जुन सैनी प्रिंसिपल अल्पना बावेजा ,वाइस प्रिंसिपल मनीष खन्ना ,आकांक्षा, मोनिका खन्ना के साथ ही यहां पर हजारों लोगों को प्राइस डिस्ट्रीब्यूट किया गया इसके साथ ही इससे कार्यक्रम का अंत में धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा समापन हुआ







Post a Comment

0 Comments