गुरुग्राम :
ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान देश की सबसे बड़ी पौधशाला है, जहाँ उधोगो को प्रशिक्षित ओर कौशल कार्य मे निपुण श्रमिक उपलब्ध होते है। उक्त विचार फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने व्यक्त किये। श्री मैनी गुरुग्राम राजकीय मॉडल ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम द्वारा आयोजित कौशल विकास उधमिता मंत्रालय भारत सरकार और निदेशालय कौशल विकास एवम ओधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय परशिक्षुकता मेले के आयोजन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। दीपक मैनी के साथ उनकी टीम में एफआईआई के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, महासचिव डॉ एस पी अग्रवाल व पायनियर इंडस्ट्रियल एरिया बिलासपुर के उपाध्यक्ष अमन गुप्ता भी विशेष तौर पर कार्यक्रम उपस्थित रहे।
कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्रांगण में आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य श्री जयदीप कादियन ने बताया , इस मेले में सरकारी व प्राइवेट कुल 18 प्रतिष्ठानो ने भाग लिया जिसमे हरि शरण सेल्स, सनबीम लाइट वेट, लीवपुर प्राइवेट लिमिटेड, एल एस पावर कंप्रोट प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ग्रुप, एआरजीएल ऑटोफिट प्राइवेट लिमिटेड, नगर निगम गुड़गांव, स्टील एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, गायत्री ऑर्गेनाइजेशन, फार्च्यून सेलीट ग्लोबल, सिग्मा इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड, एसएससी एग्रीकल्चर, टेलीकॉम सेक्टर स्किल, गवर्मेंट ई गुड़गांव, रामसंस इंडस्ट्री लिमिटेड, मिंडा वेस्टपोर्ट, पास्को ऑटोमोबाइल्स इत्यादि ने भाग लिया । इस प्रशिक्षुता मेले में आई०टी०आई० पास आउट कुल 434 सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानो द्वारा प्रशिक्षुता ट्रेनिंग / प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया ।
फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मण्डल ने पूरे राजकीय आईटीआई महाविद्यालय का निरीक्षण किया । फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री प्रांत महासचिव दीपक मैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कंपनियों को अधिक से अधिक अपरेंटिस को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है, इसके साथ ही ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के जरिए नियोक्ताओं को उनकी क्षमता का पता लगाने और विकसित करने में भी मदद करना है । उन्होंने कहा कि इससे स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के दौरान न सिर्फ नए स्किल्स सिख पाएंगे बल्कि कुछ आमदनी भी कर सकेंगे । हमें उम्मीद है कि इस प्रकार के प्रयास/ अप्रेंटिसशिप मेला देशभर में प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए रोजगार का अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराएगा, जहां इन कार्यक्रमों का प्राथमिक उद्देश्य अधिक प्रशिक्षुओं की भर्ती करना है वहीं यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस तरह की प्रशिक्षुता प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जरूरी है, जैसे कि प्रयत्न किए जा रहे हैं । दीपक मैनी ने आई.टी.आई मैनेजमेंट को आश्वासन दिया की प्रधानमंत्री प्रशिक्षुता/ अप्रेंटिसशिप योजना को यथासंभव बढ़ावा देने और गुरुग्राम के उद्योगों में आई.टी.आई. के स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक प्लेसमेंट दिलवाने का प्रयास करेंगे और उद्योगपतियों को इसे सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम में आइटीआइ के सभी अधिकारीगण व स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments