पुराने शहर में ट्रैफिक समस्या को लेकर गंभीर नहीं प्रशासन : पंकज डावर



महावीर चौक पर अंडर पास का 6 महीने से बनकर तैयार उद्घाटन के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

गुड़गांव 8 अक्टूबर

गुरुग्राम के पुराने शहर में ट्रैफिक समस्याओं पर प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है, यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि बीते 2 सालों से अधिक का समय हो गया है महावीर चौक पर अंडरपास का निर्माण चल रहा है, 2 सालों से न तो यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया गया और ना ही अंडर पास चालू किया गया जबकि अंडर पास का निर्माण पूरा हुए 6 महीने से अधिक का समय हो गया है, जानकार बताते हैं कि यह अंडरपास सिर्फ इसलिए नहीं शुरू किया जा रहा है क्योंकि भाजपा के नेताओं को इस अंडरपास के उद्घाटन का समय नहीं मिल पा रहा है, अब जब तक भाजपा नेताओं के पास उद्घाटन का समय नहीं है तब तक लोग ट्रैफिक जाम में चाहे जितना धक्के खाए उससे किसी को लेना देना नहीं है, 



पंकज डावर ने कहा कि महावीर चौक पर अंडर पास चालू न होने के कारण महावीर चौक से सोहना चौक तक और सोहना चौक से ओल्ड रेलवे रोड और दूसरी ओर राजीव चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है, इसी तरह महावीर चौक से बस स्टैंड वाले रोड पर और सेक्टर 14 वाले रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हर समय बनी रहती है, यही नहीं गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों से रोजाना यहां हजारो की संख्या मे ऑटो आते हैं  यहां ऑटो के लिए निर्धारित स्टैंड नहीं है जिसके कारण ऑटो चालक मजबूरन अपने वाहन इधर उधर खड़े करते हैं जो जाम की समस्या को और अधिक बढ़ा देते हैं, उन्होंने कहां की गुरुग्राम के प्रशासनिक अधिकारी ट्रैफिक समस्या को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द महावीर चौक की वजह से जो ट्रैफिक समस्या पैदा हो रही है उसका हल निकालने का काम करें, 

Post a Comment

0 Comments