द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की महिला व पुरुष दोनो टीम हैंडबाल हरियाणा स्टेट डीजीएचई इंटरकोलेज टूर्नामेंट के लिए आज सिरसा के लिए रवाना हो गई। वहीं दोनो ही टीम महिला व पुरुष बैडमिंटन की हरियाणा स्टेट इंटरकॉलेज डीजी एच ई टूर्नामेंट जीसी भिवानी के लिए रवाना किया गया
चारो टीमों को प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल व खेल विभागाध्यक्ष डॉ सुनील डबास ने शुभकामनाएं देकर भेजा है।सभी खिलाड़ी बहुत जोश में दिखे, हैंडबॉल के कप्तान मंजू एवम वैभव शर्मा तथा बैडमिंटन के दोनो कप्तानों धर्मेन्द्र व जिया और कोच ड्रा राकेश कुमार का जोश व उत्साह देखते ही बनता है।
डीजीसी के अन्य स्टाफ सदस्यों प्रो गगनदीप,प्रो एल एम गौड़,प्रो आर के शर्मा,प्रो अशोक, प्रो प्रवीण, डॉ.राकेश मुंडरिया,प्रो प्रदीप यादव आदि ने भी शुभकामनाएं दी।
0 Comments