लोक संस्कृति द्वारा किया गया वस्त्र वितरण।
लोक संस्कृति एनजीओ की सबसे छोटी सदस्य सृष्टि गुलाटी द्वारा स्लम क्षेत्र के लोगो मे वस्त्र वितरित किए गए। लोक संस्कृति एनजीओ के द्वारा फ़रीदाबाद में बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के पास स्तिथ हनुमान मंदिर के सामने वस्त्र वितरित किए गए। कपड़ो को पाकर सभी बच्चे और बड़े उत्साहित नजर आए। इस दौरान नन्ही सृष्टि द्वारा छोटे बच्चों को वाश वाली शीट भी दी गई। सृष्टि गुलाटी द्वारा समय समय पर इस तरह के नेक कार्य किए जाते हैं। नन्ही उम्र में ही समाज सेवा के क्षेत्र में फ़रीदाबाद की सृष्टि का नाम भी लिया जाता है। सृष्टि आपने इन्ही नेक ओर समाज के प्रति किए गए अच्छे कार्यों के लिए कई लोगो ओर प्रशासन से भी सम्मानित हो चुकि हैं।
सृष्टि गुलाटी डी.सी.मॉडल.सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 9 फ़रीदाबाद हरियाणा में पहली कक्षा की छात्रा हैं। अपने विद्यालय में भी सृष्टि अपनी समाज सेवा के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। लोक संस्कृति एनजीओं मुख्य रूप से साहित्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करती है। इसके साथ ही समाज के अन्य वर्गों के लोगो का भी साथ देते हैं। लोक संस्कृति द्वारा समय समय पर वस्त्र वितरण, फल वितरण आदि अनेक कार्य भी किए जाते हैं। नन्ही सृष्टि द्वारा किया गया यह प्रयास बेहद सरहनीय है। नन्ही बेटी के द्वारा बुजुर्गों को जूते भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर सृष्टि गुलाटी के साथ उनकी माता प्रिया गुलाटी, पिता प्रवीन गुलाटी, लोक संस्कृति एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा 'निश्चिन्त' ओर फ़रीदाबाद से अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, सहयोगी आशु वर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस नेक कार्य मे आशु वर्मा का भी विशेष योगदान रहा। सृष्टि की माता प्रिया गुलाटी ने कहा कि बच्चो को शुरू से ही हर तरह के कार्यो को करने की सीख देनी चाहिए ताकि आगे बढ़कर वह समझ सके। दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सृष्टि प्रतिभाशाली बच्ची हैं और हम सभी इस बच्ची के साथ हर नेक काम मे साथ है।
इस बच्ची के माता पिता को प्रणाम है जो अपनी बेटी को समाज के प्रति जज्बे को जगा रहे है और नेक कार्यो की भी सीखा रहे है। सृष्टि गुलाटी द्वार इससे पहले भी अनेक प्रकार की सेवाए दी जाती रही हैं जिस कारण समाज मे आज प्रमुख रूप से सृष्टि गुलाटी का नाम जाना जाता है। लोक संस्कृति एनजीओं के सभी सदस्यो को इस नेक कार्य करने के लिए सभी ने आभार प्रकट किया और कहा कि इस नन्ही सी बच्ची ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। हम सभी बेटी को खूब आशीर्वाद प्रदान करते है बच्ची आगे बढ़ कर ओर भी नेक कार्य करे।
0 Comments