लोकआस्था का सबसे बड़ा पर्व है छठ पूजा मोहत्सव: रिशीराज राणा
जजपा जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने शक्ति पार्क व न्यू पालम विहार में की छठ पूजा कार्यक्रम में शिरकत
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर: लोक आस्था के पर्व छठ पूजा का त्यौहार पूरी दुनिया मे धूमधाम से मनाया जाता हैं, गुरुग्राम जिले में भी सैकड़ो स्थानों पर घाट बना कर छठ के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है, नहाय खाय से शुरू होकर 4 दिन बाद उगते सूर्य को अर्ध्य देकर इस त्यौहार का समापन होता हैं, इस व्रत में व्रती छठ मइया व भगवान सूर्य देव की आराधना करते हैं
ये बाते जजपा जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने यंग स्टार सेवा समिति द्वारा शक्ति पार्क में व छठ पूजा समिति न्यू पालम द्वारा सूर्य मंदिर न्यू पालम विहार में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को कहीं, शक्ति पार्क के कार्यक्रम में उन्होंने डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
तथा सूर्य मंदिर न्यू पालम विहार के कार्यक्रम में उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पर्व के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, यंग स्टार सेवा समिति व शक्ति पार्क आर डब्लू ए ने शक्ति पार्क में पहुँचने पर जिला अध्यक्ष का अभूतपूर्व स्वागत किया
इस कार्यक्रम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला को मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करनी थी लेकिन व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण वो समय पर नहीं पहुँच सकें उनकी अनुपस्थिति में आयोजन समिति ने संस्था की तरफ से जिला अध्यक्ष को अपनी कुछ समस्याओं से संबंधित मांगपत्र भी सौंपा जिस पर जिला अध्यक्ष ने समिति को आश्वासन दिया कि सभी मांगों से उपमुख्यमंत्री को अवगत करवा कर सभी मांगो को पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा।
न्यू पालम विहार में सूर्य मंदिर पर स्थित छठ घाट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें न्यू पालम विहार आर डब्लू ए की अध्यक्ष किरण कांडपाल व प्रधान महासचिव रामावतार राणा ने डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की यहाँ पहुँचने पर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नरेश यादव, रामनिवास फोजी, रितु कटारिया, श्योचंद सरपंच, साहब सिंह सौलंकी, रतन शर्मा, दीपक यादव, प्रेम सिंह सहरावत, कुलदीप गढ़ी, गुलाब, रोहित मोर, सत्यवीर फौगाट आदि पदाधिकारी, आयोजन समिति के पदाधिकारी व भारी मात्रा में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
0 Comments