गब्बर के आदेश पर दर्ज हुई FIR महिला एसआई के बेटे के खिलाफ

 गुरुग्राम में एएसआई सरोज बाला के लड़के हितेश व उसके दोस्त रमेश के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज 



गुरुग्राम के पुलिस लाइन में एएसआई सरोज बाला के लड़के हितेश व उसके दोस्त रमेश के खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करने के मामले में गुरुग्राम सिविल लाइन थाना सेक्टर 15 में मुकदमा दर्ज हो गया है पीड़ित महिला ने शिकायत दी थी कि ये दोनों लड़के लगातार उसे फोलो करते थे रोज़ उसे परेशान कर रहे थे यहाँ तक कि ये दोनो लड़के हितेश और उसका दोस्त रमेश महिला के साथ छेड़छाड व अश्लील हरकतें करते थे 


पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने सेक्टर 15 में 21 मई 2022 को दी थी लेकिन मामला गुरुग्राम पुलिस से संबंधित पुलिसकर्मी के बच्चों का था तो इसलिए पुलिस इस मामले को दबाने में लगी हुई थी क्यू की सिविल लाइन थाने में एएसआई सरोज बाला खुद ड्यूटी पर तेनात थी जिसने 

सिविल लाइन थाने मे मिली भगत करके अपने लड़के हितेश ओर उसके दोस्त रमेश के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज नहीं होने दिया 

जब मामला थोड़ा गर्म होने लगा तो गुरुग्राम पुलिस ने एएसआई सरोज बाला का सिविल लाइन थाने से ट्रांसफ़र कर दिया जब पीड़ित महिला को गुरुग्राम सिविल लाइन थाने व गुरुग्राम पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो पीड़ित महिला हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास पहुंची मंत्री अनिल विज के सामने महिला ने अपनी सारी आपबीती रखी और अपनी शिकायत दी गृहमंत्री ने पीड़ित महिला की शिकायत सुनने के बाद तुरंत गुरुग्राम पुलिस को महिला की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दे दिए जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने एएसआइ सरोज बाला के लड़के हितेश और उसके दोस्त रमेश के खिलाफ सिविल लाइन थाने सेक्टर 15 में छेड़छाड व अश्लील हरकतें करने के बारे में मुकदमा नम्बर 0245 दर्ज कर दिया है आरोपियों की गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई हे


DEMO PIC

Post a Comment

0 Comments