गुरुग्राम: आज दिनांक 17 अगस्त 2022 को श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय गुरुग्राम के द्वारा चेतक लॉजिस्टिक्स बिलासपुर के कर्मचारियों और ड्राइवरों के साथ यातायात के नियमों संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय ने यातायात नियमों के बारे में बताया और ड्राइवरों को यातायात नियमों की पालना करने बारे निर्देशित किया गया कि वे अपने भारी वाहन को निर्धारित बाईं लेन में ही चलाएं।
वाहन चलाते समय किसी प्रकार का कोई नशा ना करें तथा शराब पीकर और अन्य किसी पदार्थ का नशा करके अपने वाहन को ना चलाएं। अपने वाहन को ओवरलोड करके व निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में ना चलाएं। अपने वाहन को सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ा ना करें। इसके अतिरिक्त वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियां बारे में अवगत कराया कार्यक्रम उपरांत ड्राइवरों को पानी के कैंपर वितरित किए गए ताकि यात्रा के दौरान ड्राइवर साफ व स्वच्छ पानी का सेवन कर सकें।
0 Comments