18 से 20 नवम्बर प्रथम गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2022 के मुख्य अतिथि हेतु सी एम मनोहर लाल को भेजा पत्र
सी एम से मिलने के समय का कर रहे इंतजार उद्योगपति
हरियाणा प्रदेश की रीढ़ कहे जाने वाले गुरु द्रोण की नगरी गुरुग्राम में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल प्रथम गुरु द्रोण महोत्सव के सफल आयोजन के पश्चात हरियाणा में उद्योग जगत के उत्थान के लिए गुरुग्राम के प्रथम गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्स्पो 2022 का आयोजन गुरुग्राम की सभी मुख्य उद्योगीक संस्थाओं के साथ मिलकर 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक सेक्टर 37 उद्योगीक क्षेत्र में कर रही है।
गौरतलब है कोरोना महामारी से जूझ रहे उद्योग जगत को इस तरह के आयोजन की बहुत अधिक आवश्यकता थी जिसके परिणाम स्वरूप देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान वोकल फॉर लोकल को बहुत बल मिलेगा , इस आयोजन को कोई इवेंट कम्पनी नही बल्कि एक सामाजिक संस्था नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल व सेक्टर 37 की 12 वर्ष से कार्य कर रही इलेक्टेड बॉडी इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37,अन्य उद्योगीक संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है।
इन सभी का कहना था कोरोना महामारी के बाद जिस तरह से काम मे रुकावटे आ गई है और लोगो का काम बहुत कम हो गया है उसके लिए हमारे आस पास के उद्योगीक क्षेत्रों को एक छत के नीचे आकर अपने अपने यहां बन रहे उत्पादों की जानकारी साझा करनी चाहिए जिससे यहां आपस मे नए रोजगार व वर्क ऑर्डर की मांग की संभावना बनेंगी। जिससे हरियाणा के उधमियों का कार्य बढ़ेगा,ओर स्वाभाविक है राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा ओर राज्य निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा।
यह आयोजन उद्योग जगत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस तरह का आयोजन इतने बड़े उद्योगीक क्षेत्र होने के बावजूद गुरुग्राम में बहुत समय बाद हो रहा है अतः यहां प्रदर्शनी में गुरुग्राम ही नही देश के अन्य राज्यो के उधमियों ने भी भाग लिया है।
आयोजन की महत्वता को देखते हुए आयोजकों ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को उनकी सरकारी ऑफिशियल ई मेल आई डी पर व गुरुग्राम की बी जे पी अध्यक्ष श्री मति गार्गी ककड़ जी को सी एम साहब को इस आयोजन मुख्यातिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति हेतु पत्र लिखा है। परंतु अभी तक दोनों ही जगह से उधमियों को कोई भी जवाब नही मिला और न ही उनसे मिलने का समय मिला।
दूसरी ओर इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के पारलीमेंट्री बोर्ड के दो अन्य सदस्य श्री इकबाल सिंह लाल पूरा व श्रीमती सुधा यादव,आर एस एस के हरियाणा प्रान्त के संघप्रमुख श्री पवन जिंदल,हरियाणा एक्स्पोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन श्री अनुराग बक्शी, गुरुग्राम डिप्टी कमिश्नर श्री निशांत यादव को भी सादर निमन्त्रित किया गया है।
0 Comments