साई कराटे एकेडमी के 2 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्थान पर गोवा मैं खिलाड़ी अपना हुनर दिखायेगें



गुरुग्राम: रेखा वैष्णव: इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए गुरुग्राम से स्थित साईं कराटे एकेडमी के 2 खिलाड़ियों के साथ कराटे स्पोर्ट कमीशन सेक्रेटरी ऑफ इंडिया सिहान सुनील सैनी रवाना हुए उनकी कराटे टीम से चयनित खिलाड़ियों आशका गोदारा आत्मन जैन है जो गोवा में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेंगे इस मौके पर  अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच सिहान सुनील सैनी ने बताया कि 5 से 6 नवंबर को SKIA इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन गोवा में होने जा रहा है इसमें  विभिन्न राज्यों से कराटे खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे

 इसके लिए सुनील सैनी के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ बाकी खिलाड़ियों के लिए बड़ी गर्व की बात है खेल के क्षेत्र में सुनील सैनी रोजाना नए आयाम छू रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्थान पर भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन अब सुनील सैनी के कराटे खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व भर में मनवा रहे हैं ये दो खिलाड़ी बहुत ही होनहार है तथा उन्हें उम्मीद है कि यह दो खिलाड़ी कराटे क्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय स्थान पर एक बार फिर से सुनील सैनी का नाम चमकाने का काम करेंगे इस मौके पर सभी के माता-पिता ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी

Post a Comment

0 Comments