उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 30 नवंबर को करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित: रिशीराज राणा
ऐतिहासिक होगा जजपा स्थापना दिवस : रिशीराज राणा
जजपा पार्टी के स्थापना दिवस का जिले के लोगो को देंगे निमंत्रण
गुरुग्राम, 16 नवंबर: जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आगामी 30 नवंबर को हरियाणा के ओजस्वी उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम व 9 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के बारे में विचार विमर्श किया गया।
जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला आगामी 30 नवंबर को गुरुग्राम जिले के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा पार्टी स्थापना दिवस पर भिवानी में आयोजित होने वाली रैली का निमंत्रण देंगे, उसी की रूप रेखा बनाने के लिए आज पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया हैं, सभी साथियों ने आपस मे विचार विमर्श करके 30 नवंबर को उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम सेक्टर 37 सी, कोरोना ऑप्टस सोसाइटी के सामने आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज की बैठक में सभी पदाधिकारियो की जिम्मेवारी तय कि गई हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश सचिव अतर सिंह रुहिल, प्रदेश सह सचिव सुरेंदर ठाकरान, विद्या सागर, विनय गुप्ता, कोकी ठाकरान, दीपचंद चैयरमैन, सुरेंदर जांगडा, सतबीर तंवर, अमरनाथ जेई, सुरेंदर गुलिया, रामनिवास फौजी, कृष्ण गाडौली, महमूद अंसारी, रमेश बामल, अख्तर अली, नरेश यादव, रतन शर्मा, सतीश राघव, तेजू राव, साहब सिंह सौलंकी, किरण कांडपाल, दीपक यादव, रति, संदीप कुंडू, ज्योति वर्मा, रविंदर कटारिया, कुलदीप गढ़ी, परमजीत, सन्नी कटारिया, तुषार यादव, रोहित मोर, देविंदर टांक, संजय यादव, अक्षय दायमा, दीपक ठाकरान, पवन धनकोट, सलमान खान, प्रहलाद कटारिया, सांवत सिंह चौहान, विक्रांत कटारिया, धर्मपाल हंस, अनिल यादव, मंजीत बेनीवाल, आशा, दीपक बेनीवाल, दलबीर, गब्बू सरपंच सहित जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments