गुरूग्राम में 69 वे राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया...



 गुरूग्राम में आर एस एस कार्यालय में आयोजित सहकार भारती ज़िला गुरुग्राम की  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 से 20 नवम्बर को मनाए गए 69 वे राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के तहत एक बैठक का आयोजन किया,जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष नवीन शर्मा नें की, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मन्त्री एवं हरियाणा प्रभारी श्री सुनील गुप्ता जी रहें एवं  विशिष्ट अतिथि श्री योगेश शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष BPTMM रहें।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्री सुनील गुप्ता जी नें सहकार भारती के कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए मार्गदर्शन किया तथा राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के बारे में भी सभी को समझाया



इस बैठक में ज़िला महामंत्री अशोक प्रधान, ज़िला उपाध्यक्ष श्री गौरव सिंगला सोहना, प्रकाश बड़ोलिया, ज़िला सचिव भावना हम्मड,दि योगक्षेम महिला उत्कर्ष सेवा को-ऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड की अध्यक्षा श्री मंगला गुप्ताको सहकार भारती-गुरूग्राम के ज़िला कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और साथ में दि योगक्षेम सोसायटी की उपाध्यक्षा श्री स्वर्णलता पाण्डेय(पूजाजी) को महिला विभाग में जिला उपाध्यक्षा पद पर नियुक्त किया गया।इसके साथ साथ अन्य सदस्यों को भी दायित्व सौंपा गया और सब को नियुक्ति पत्र दिया गया था। ज़िला सचिव श्री सुरेश कलशान,श्रीमती अन्नू कौशिक, श्रीमती रिंकू शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रमोद जी,अजय ज़िला संरक्षक श्री अवधेश गंगवार, नम्बरदार व साथी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें | कार्यक्रम में आगामी कार्यकर्मो की भी विस्तार से श्री सुनील गुप्ता जी नें चर्चा विचारणा कर कार्य योजना तैयार करी।


रिपोर्ट:-मिहिरकुमार शिकारी

Post a Comment

0 Comments