गुरुग्राम :अजय वैष्णव:
गुरुग्राम की प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता अंजू जमदग्नि को हिंदू राष्ट्र महासभा संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ महिला) नियुक्त किया गया है गुरुग्राम से उनकी नियुक्ति पर अंजू जमदग्नि के प्रशंसकों में खुशी की लहर है
अंजू जमदग्नि ने इस बारे मे अजेयभारत को बताया कि अपनी इस नियुक्ति पर काफी हर्ष है और साथ ही है संस्था के नियमों का पालन करते हुए संस्था को आगे बढ़ाने में और संस्था के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने में तथा हिंदू राष्ट्र को संगठित और एकत्रित करने में अपना योगदान देंगे
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा दिलीप कुमार शर्मा ने उनको नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि आने वाले समय में हिंदू राष्ट्र महासभा संस्था पूरे भारतवर्ष में अपना विस्तार करेगी और इसके साथ ही आने वाले समय में भारत देश को एक हिंदू राष्ट्र देश बनाने में और साथ ही हिंदू राष्ट्र देश घोषित करने में भी पूरी कोशिश करेगी
0 Comments