निगम ने किया डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के चालक, हेल्पर की कपैसिटी बिल्डिंग का आयोजन

 निगम ने किया डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के चालक, हेल्पर की कपैसिटी बिल्डिंग का आयोजन



गुरूग्राम, 15 नवम्बर। नगर निगम गुरुग्राम से संयुक्त आयुक्त(स्वच्छ भारत मिशन) नरेश कुमार द्वारा गुरुग्राम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के चालक हेल्पर के लिए कपैसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमें ड्राइवर हेल्पर को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, बीमारियों एवं महामारियों की रोकथाम, स्वच्छ वातावरण, कचड़ा-निष्पादन,व्यक्तिगत स्वच्छता,हाथों की स्वच्छता के उचित तरीके, कचरे के पृथक्करण का अर्थ, कचरे को सूखे और गीले श्रेणियों में विभाजित करना। 


सूखे कचरे में लकड़ी और संबंधित उत्पाद, धातु और कांच आदि शामिल हैं। गीला कचरा आमतौर पर उन कचरे को संदर्भित करता है जिनमें नमी होती है।अन्य सम्बन्धी विषयों पर महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।इस एक्टिविटी में  एसबीएम से एचएमएस टीम उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments