अरविन्द अकेला कल्लू और योगेश मिश्रा की 'विद्यापीठ' की शूटिंग जोरो-शोरो से हुई शुरू

 अरविन्द अकेला कल्लू और योगेश मिश्रा की 'विद्यापीठ' की शूटिंग जोरो-शोरो से हुई शुरू 



भोजपुरी फिल्मों के यंग स्टार और चोकलेटी बॉय कहे जाने वाले अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म 'विद्यापीठ' की शूटिंग यूपी के बलरामपुर उत्तर प्रदेश में शुरू की गई है। फिल्म की शूटिंग जोरो-शोरो से की जा रही है।  फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू की साथ एक्ट्रेस आयुषी दत्त तिवारी नजर आएगी।  जो इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म का निर्देशन योगेश राज मिश्रा कर रहे है जिन्होंने इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म 'दबंग सरकार' का निर्माण किया। इस फिल्म को लेकर अब एक नयी सोच के साथ वे एक नया धमाका लेकर आ रहे है। 

फिल्म 'विद्यापीठ'के निर्माता गोविंद जी (रंजीत जायसवाल) हैं।  फिल्म का संगीत आज़ाद सिंह ने तैयार किया है। इस फिल्म में इंडियन फिल्म एकेडमी के कई बच्चों का चयन किया गया, जिसके लिए उन बच्चों को कड़े ऑडिशन फेज से गुजरना पड़ा। फिल्म के लिए चयनित इन सभी बच्चों को फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं के लिए कास्ट किया गया है। सभी बच्चे फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।

 योगेश राज मिश्रा ने बताया कि ‘विद्यापीठ’ बहुत बड़ी फिल्म है और इसकी शूटिंग भव्यता से की जानी है। यह फिल्म इंडियन फिल्म एकेडमी के चयनित बच्चों के लिए एक बड़ा एक्सपोजर लेकर आएगा। पढ़ाई के बाद इंडियन फिल्म एकेडमी के बच्चों के लिए ये बड़ा मौका है, जहां उन्हें बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।    



वही फिल्म के एक्टर अरविंद अकेला कल्लू भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि उन्होंने अब तक ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है। साथ योगेश मिश्रा को भी अरविन्द अकेला कल्लू के किरदार को लेकर बेहद ज्यादा उम्मीद है और उन्होंने काफी भरोसा भी जताया है। 


फिल्म के बाकि कलाकारों की बात करे तो फिल्म में विनीत विशाल, समर्थ चतुर्वेदी,मनोज टाइगर, जय शंकर पांडेय ,इंडियन फिल्म एकेडमी के 18 स्टूडेंट्स भी इस फिल्म में नजर आएँगे। जिनमे से कुछ मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म के कोरिओग्राफर लकी विश्वकर्मा है। फिल्म का आर्ट देख रहे है सिकंदर, कॉस्टूयम कविता- सुनीता, फिल्म का लेखन मनोज पांडेय ने किया है और फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।

Post a Comment

0 Comments