कंज्यूमर कोर्ट ने गुरुग्राम की आवारा व घरेलू कुत्तो की समस्या के समाधान के लिये एम सी जी को दिये सख़्त निर्देश - सुमन दहिया
दिनांक 15 11:00 2022 को एक लैंड मार्क फैसला सुनाते हुए डिस्टिक कंज्यूमर कोर्ट गुड़गांव ने आवारा कुत्तों के बारे में और विदेशी कुत्तों की ब्रईड के बारे में एक बड़ा अहम फैसला दिया जिसकी ऐवज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस श्रीमती सुमन दहिया जीके सिविल लाइंस आवास पर आयोजन हुआ जिसमें कि कंप्लेनेंट के अधिवक्ता सीनियर एडवोकेट श्री संदीप सैनी जोकि सिविल लाइंस के ही निवासी हैं जिन्होंने सुमन दहिया जी के सहयोग से पीड़िता जो कि एक घरेलू मेड उसके लिए कंप्लेंट केस जिला कंज्यूमर कोर्ट में कंप्लेंट दर्ज की जिला कंज्यूमर कोर्ट के अध्यक्ष श्री जिंदल साहब ने कंप्लेंट की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन गुडगांव को सख्त आदेश दिए की मै म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन गुडगांव तुरंत प्रभाव से आवारा कुत्तों के लिए कोई शेल्टर या डॉग पॉइ तैयार करें तथा इनको उठाकर उसमें रखा जाए जहां पर इनकी पूरी देखभाल हो सके और इनके खाने पीने और दवाइयों का इंतजाम हो सके
इसके अलावा जिला फोरम ने यह भी आदेश जारी किए की मुंसिपल कॉरपोरेशन अंतरिम सहायता के तहत पीड़ित को ₹200000 का मुआवजा तुरंत जारी करें और जिस दोगो अर्जेंटीनो विदेशी ब्रईड के कुत्ते ने अटैक किया था उसको तुरंत अपनी कस्टडी में ले इसके अलावा भारत सरकार के नोटिफिकेशन 2016 के तहत विदेशी कुत्तों के आयात पर जो बैन लगाया गया था उसकी पालना हेतु विदेशी कुत्तों के जहां पर भी रजिस्ट्रेशन किए गए हैं उनको तुरंत प्रभाव से कैंसिल किया जाए और ऐसे कुत्तों को कस्टडी में लेकर उनको डॉगपोंड में भेजा जाए जहां कीकी देखभाल हो सके पीड़िता के अधिवक्ता श्री संदीप सैनी एडवोकेट जो पहले भी कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं तथा श्रीमती सुमन दहिया के संयुक्त प्रयास से गुड़गांव की आम जनता को बहुत राहत मिली है जैसे कि आए दिन आवारा कुत्तों द्वारा काटने के मामले बढ़ते जा रहे थे और इस के संदर्भ में किसी प्रकार का कोई नियम नहीं लाया जा रहा था म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को जिला फोरम ने सख्त निर्देश देते हुए यह भी कहा कि इस के संदर्भ में वो 3 माह के अंदर कोई अपने नियम तय करें और यदि कोई भी ऐसे आदेश की अवहेलना करें उसके खिलाफ जुर्माने का प्रावधान करें तथा सजा का प्रावधान भी रखें इस फैसले के आने से बहुत से आम नागरिकों को काफी राहत मिली है जो कि इन समस्याओं से रोज मरजा की जिंदगी में जूझ रहे थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब सिविल लाइन के प्रधान संदीप अनेजा एडवोकेट, अजय गुलिया एडवोकेट, देवेन्द्र यादव , डॉ भूषण महता, मुकेश सूरत नगर व कई वकील मोजूद रहे ओर कोर्ट फ़ैसले की सराहना की !
0 Comments