श्रद्धा के हत्यारे आफताब अमीन का इनकाउंटर करे सरकार।
गुरुग्राम : आज गुरुग्राम में श्रद्धा के हत्यारे आफताब अमीन के इनकाउंटर करो या फांसी देने की मांग के लिए भारत माता वाहिनी के दिनेश ठाकुर के आवाहन पर गुरुग्राम के समाजसेवी आगे आए।
जिला उपायुक्त महोदय गुरुग्राम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, यशस्वी ग्रह मंत्री जी श्री अमित शाह जी के नाम दिया है। जिसमें लव जेहाद, धर्मान्तरण, मतांतरण लेड जेहाद है। लिव इन रिलेशनशिप का विरोध किया गया।
श्रद्धा के हत्यारे, जिस ने उसके शरीर के 35 टुकड़े करके जंगल में फैंका है। उसको चौराहे पर आमजन के सामने मारने को कहा।
इस बारे में दिनेश ठाकुर ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है। दंगे भड़काने का प्रयास है। अनेक तरह के फरेब करके हिन्दू बहन बेटियों को लव जेहाद में फंसाया जाता है। धर्म न बदलने के कारण, उनकी हत्या कर दी जाती है। जिस जेहादी आंतकवादी ने श्रद्धा की हत्या की है। उसने 25 और लड़कियों को अपने जाल में फसा रखा है। हिन्दू धर्म को खत्म करने के लिए अंतराष्ट्रीय साजिश की है। जितनी हिन्दू बेटियां लव जेहाद का शिकार होगी, उतना ही हिन्दू धर्म घटेगा। साथ ही दिनेश ठाकुर ने बताया लिव इन रिलेशनशिप को भारत में खत्म किया जाए, यह सनातन हिन्दू धर्म पर सीधा सीधा हमला है। यह पश्चिमी देशों की परम्परा हो सकती है, हमारी नहीं। जब से यह हमारे देश में यह बढ़ा है, कितनी बहन बेटियों के जीवन बर्बाद हो गई है। जब तक लव जेहाद लिव इन रिलेशनशिप खत्म नहीं होगा। हम चैन से नहीं बैठेंगे।
गुरिंदरजीत सिंह (समाज सेवी, अर्जून नगर) ने मांग की कि ऐसे अपराधियों को चौराहे पर फांसी लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धा के हत्यारे का दिल्ली पुलिस को इनकाउंटर करना चाहिए। जिससे की ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही लिविन रिलेशनशिप को कानूनन तौर पर बैन कर देना चाहिए। और साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने वालों पर अटैक के तहत करवाई कर सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो का कोई धर्म नही, इस लिए सभी धर्मगुरुओं को ऐसे लोगो का बहिष्कार कर उनको धर्म के अनुसार भी आज देनी चाहिए।
इस मौके पर दिनेश ठाकुर, गुरिंदरजीत सिंह, अजय कमांडो मोहित, राकेश ठाकरान और अन्य लोगो ने रोष जताया। और राजीव चौंक गुरुग्राम से एक रोष मार्च शुरू कर, डीसी ऑफिस, तक पैदल मार्च किया। जिस में उन्होंने नारे लगाए। और अपराधी को मौत की सजा देने की बात कही। यह मार्च गुरुग्राम कोर्ट के गलियारों से होता होया,डीसी ऑफिस पर जाके रुका, जहा उन्होंने डीसी, गुरुग्राम को ज्ञापन सौंपा। डीसी ने उनका ज्ञापन स्वीकार किया और आगे करवाई करने की बात कही।
0 Comments